तेज धूप व गर्मी एक बार फिर लोगों को कर रही परेशान
मानसून की बारिश की वजह से कुछ दिन के लिए लोगों को मिली थी राहत
कटिहार. एक बार फिर चिलचिलाती धूप व बढ़ती गर्मी ने लोगो के पसीने उतार दिये है. तापमान एक बार फिर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. गुरुवार को भी गर्मी कुछ इस कदर रही कि पूरे दिन लोग हॉपते रहे. सूर्य की तपिश का कहर कुछ ऐसा रहा कि आसमान से मानो आग बरसा रहा हो. पिछले दिनों हो रही बारिश के बाद मौसम में पूरा बदलाव हो गया था. जिससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह से निजात मिली थी. लेकिन एक बार फिर चिलचिलाती धूप बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. बुधवार के बाद गुरुवार के दिन भी गर्मी से लोग पूरा निढाल रहे. गुरुवार को उच्चतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सीधे बढ़कर 29 डिग्री सेल्सिय रिकॉर्ड किया गया. आगे भी तापमान एक दो डिग्री ऊपर नीचे होने की संभावना है. गुरुवार को गर्मी से लोगो के पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे थे. शाम के बाद सूर्य की किरणों में थोड़ी नमी आने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन तेज हवा का झोंका नहीं चलने से ज्यादा रहता नहीं मिल पायी. जबकि इस बढ़ते गर्मी में बिजली के काटे जाने पर लोगों की और बेचैनी बढ़ा रही. घर पर रहने पर गर्मी से राहत के लिए एकमात्र सहारा बिजली है. लेकिन यह भी रह रह कर शहरी क्षेत्र के कई क्षेत्र में बिजली काटना इस तपा रही मौसम में और लोगो को सता रही है. बाहर धूप की तपिश से लोग परेशान ही रहे हैं तो घर में बिजली के न रहने से और व्याकुल हो उठते हैं. तेज धूप पर बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है