13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर बाद तेज पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड, घरों में दुबके लोग

मौसम के बदले तेवर ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. मंगलवार का दिन सुबह कोहरे से शुरुआत हुई.

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक होगी गिरावट

कटिहार. मौसम के बदले तेवर ने एक बार फिर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. मंगलवार का दिन सुबह कोहरे से शुरुआत हुई. सुबह काफी कोहरा गिरने से ठंड का भरपूर एहसास कराया. कोहरा इतना ज्यादा रहा कि पांच मीटर की दूरी के आगे की कोई चीज दिखाई नहीं पड़ रही थी. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया. हालाकि सुबह 9 बजे के बाद धीरे-धीरे कोहरा छटना शुरू हुआ. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर कटिहार में भी दिखने लगा है. इसके साथ ही चल रही तेज पछुआ हवा ने ठंड को बढ़ाने में अपना पूरा साथ दिया है. जिससे कनकनी और बढ़ गयी है. पिछले एक सप्ताह से एक बार फिर ठंड मुड़कर आया है. लेकिन मंगलवार के दोपहर के बाद ने मौसम ने एक बार फिर ऐसी करवट बदली की तेज हवाओं के साथ ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया. हालांकि तापमान अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, लेकिन कपंकपाती ठंड ने 10 डिग्री तापमान का एहसास करा दिया. मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर तक शीतलहर का कहर रहेगा. बुधवार के दिन व रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जायेगी.

ठंड बढ़ने से दुकानदारों के चेहरों पर आयी रौनक

इस वर्ष दिसंबर माह तक ठंड में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण गर्म कपड़ों के दुकानदारों के चेहरे पर इसका असर साफ दिखाई पड़ रहा था. यहां तक की शहर के जितने भी बड़े मॉल, दुकानों और न्यू मार्केट में लगाये गये अस्थाई गर्म कपड़ों के दुकानदारों पर असर पड़ गया था. लेकिन नए साल में मौसम के बदलते करवट ने एक बार फिर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक ला दी है. खासकर मंगलवार के दिन से दोपहर के बाद लुढ़कते तापमान बढ़ा देने वाली ठंड ने दुकानदारों को और राहत पहुंचाने का काम किया है. न्यू मार्केट रोड स्थित गर्म कपड़ों के दुकानदारों ने बताया कि हम सभी लुधियाना, दिल्ली आदि से गर्म कपड़ों की लाकर कटिहार में दुकान लगते हैं. लेकिन कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने के कारण लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे थे. लेकिन पिछले 10 दिनों से ठंड बढ़ने के बाद दुकानदारी अब अच्छी हो रही है. दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी इस बदलते मौसम से रौनक आ गयी है. रूम हीटर, गीजर, हीटर फैन आदि की डिमांड भी अब बढ़ गयी है.

स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी

पिछले 10 दिन से एक बार फिर ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है. लेकिन मंगलवार के दोपहर के बाद चल रही तेज हवा ने पूरे मौसम को और बदल डाला. जिससे ठंड का कहर और बढ़ गया है. ऐसे में खास करके छोटे स्कूली बच्चे और बुजुर्गों की भी परेशानी काफी बढ़ गयी है. स्कूल बंद करने के निर्देश नहीं मिलने के कारण सरकारी स्कूल हो या निजी स्कूल संचालक इस कंपकपाती ठंड में भी स्कूल का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में बच्चों को इस ठंड में स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. जिससे अभिभावक भी काफी चिंतित है. इस गिरते तापमान और कंपकपा देने वाली ठंड का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें