मैट्रिक के छात्र को सांप ने डसा, इलाज के बाद स्थिति में हुआ सुधार
मैट्रिक के छात्र को सांप ने डसा, इलाज के बाद स्थिति में हुआ सुधार
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के रामसभा रानी घाट निवासी 15 वर्षीय आशीष कुमार को शुक्रवार की सुबह एक जहरीले सांप ने डस लिया. सांप डसने के बाद आशीष की हालत काफी बिगड़ने लगी. इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर विपिन कुमार ने त्वरित उपचार किया. जिससे आशीष की हालत अब खतरे से बाहर है. परिजनों ने बताया कि आशीष सुबह अपने घर में नीचे बैठ कर पढ़ाई कर रहा था. तभी पीछे से आकर एक जहरीले सांप ने उनके पांव में काट लिया. आनंन फानन में परिवार वाले उन्हें फौरन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. आशीष के भाई बजरंगी कुमार ने बताया कि आशीष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला है. जिसकी वह पढ़ाई सुबह कर रहा था. तभी सांप काटने के बाद वह जोर से चिल्लाया. सभी घर पर मौजूद थे. बिना समय गंवाये उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. भाई ने बताया कि सांप इतना जहरीला था कि आशीष बेहोश होने लगा. उसका ऑक्सीजन लेवल भी काफी कम हो गया था. समय रहते अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी जान बच गयी. इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ विपिन कुमार ने कहा कि युवक को लाने में यदि थोड़ी और देर होती तो कुछ भी हो सकता था. समय पर पहुंचने के कारण ही युवक की जान बच पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है