पीयू के जारी सेमेस्टर द्वितीय सत्र के परीक्षाफल से छात्र नाराज
सीआईए में अधिकांश छात्र को अनुपस्थित कर लंबित कर दिया गया छात्रों का रिजल्ट
कटिहार. पूर्णिया विवि भले ही परीक्षा लेकर परीक्षाफल ससमय जारी करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जारी रिजल्ट में त्रुटियों में भरमार से छात्र दुविधा की स्थिति में है. पीयू द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 के विज्ञान संकाय में अधिकांश छात्रों का रिजल्ट सीआइए परीक्षा में अनुपस्थित कराकर लंबित कर दिये जाने के बाद छात्र परेशान है. लंबित परीक्षा फल सुधार को लेकर छात्र कॉलेज से लेकर परीक्षा विभाग पूर्णिया तक प्रतिदिन चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. गुरूवार को केबी झा कॉलेज के विज्ञान संकाय के कई छात्रों ने बताया कि उनलोगों ने पहले सीआईए परीक्षा दी. इसके बाद सेमेस्टर द्वितीय सत्र 2023-27 की परीक्षा में शामिल हुए. इसके बाद भी उनलोगों का परीक्षाफल सीआईए में अनुपस्थित कराकर लंबित कर दिया गया है. इसकी शिकायत पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव, सत्यम कुमार, रोहन कुमार समेत अन्य ने कॉलेज प्रशासन के साथ परीक्षा विभाग के विरुद्ध जमकर आक्रोश जताया. उनलोगों ने बताया कि पीयू की गलतियाें का खामियाजा अक्सर डिग्री के छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. उनलोगाें ने बताया कि इतना ही नहीं विवि द्वारा पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने उसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने पुन: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए समय दर समय दिये जाने के बाद छात्र इस प्रक्रिया से चकरा रहे हैं. अभाविप के सदस्यों ने हुई चूक को चिह्नित कर ऐसे शिक्षक व कर्मचारियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाने की मांग की है. ताकि इस तरह की गड़बड़ झाला से छात्र जहां परेशान होने से बच सके. बिना सीआईए परीक्षा में शामिल छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जा सके. मामले में केबी झा कॉलेज के वरीय शिक्षक सतीशचन्द्र मिश्रा ने बताया कि छात्रों की समस्या को लेकर विवि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है