पंजीयन प्रपत्र नहीं भरने की वजह से छात्र सीआइए परीक्षा से हो रहे वंचित

केबी झा कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंप डीएसडब्ल्यू से पंजीयन के लिए समय विस्तार की अभाविप ने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:01 PM

कटिहार. पंजीयन प्रपत्र नहीं भरने की वजह से केबी झा कॉलेज में चल रही सीआइए की परीक्षा से छात्र वंचित हो रहे हैं. मालूम हो कि विवि द्वारा पूर्व में 28 सितंबर से पांच अक्तूबर तक पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए समय दिया था. यूजी सीबीसीएस सत्र 2024-28 का केबी झा कॉलेज में 22 अक्तूबर से सीआइए परीक्षा संचालन हो रही है. परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकते हैं. जिन्होंने पंजीयन प्रपत्र भर लिया है. जिन छात्र- छात्राओं ने पंजीयन नहीं कराया है. उनलोगों को परीक्षा से वंचित कर दिया जा रहा है. इसी समस्या को लेकर मंगलवार को अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए डीएसडब्ल्यू पीयू से पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए समय विस्तार करने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौंप कर पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी से मांग की गयी कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए तिथि को विस्तारित किया जाये. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, विशाल सिंह, अमन वर्मा, सुजल कुमार, साहिल कुमार, सौरव कुमार समेत अन्य छात्र व छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version