मैदान में जलजमाव से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

व्यवस्था ठीक करने के लिए अभिभावकों ने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:50 PM

बरारी. प्रखंड के मोहनाचांदपुर पंचायत के अनुसूचित जाति कॉलोनी में अवस्थित नया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आवागमन के साथ खेल का मैदान एवं चहारदिवारी नहीं रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के सामने खेल मैदान जो गड्डा नुमा है. जिससे जल जमाव रहता है. विद्यालय में एक से पांच तक की पढ़ाई के लिए भवन का निर्माण तो हो गया है. लेकिन उसके खेल मैदान एवं परिसर में मिट्टी नहीं डालने के कारण जमीन काफी नीची है. छात्र- छात्राओं को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं ने खेल मैदान नहीं होने खेल की सुविधा नहीं मिलने के साथ परिसर में चहारदिवारी का घोर अभाव है. बच्चों एवं अभिभावकों ने विद्यालय में व्यवस्था बहाल कराने की जिला प्रशासन से अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version