प्रोविजनल प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्र हो रहे हैं परेशान
एनटीपीसी, बीपीएससी आवेदन को लेकर छात्रों के बीच असमंजस
कटिहार. पूर्णिया विवि प्रशासन की लेटतीफी व्यवस्था का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. एनटीपीसी, इंटर व स्नातक स्तरीय के साथ बीपीएससी फॉर्म भरने के लिए तय समय पर छात्रों को फार्म भरने में परेशानी हो रही है. ऐसा इसलिए कि पूर्णिया विवि द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक उत्तीर्ण छात्रों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. प्रोविजनल प्रमाण पत्र महाविद्यालय में नहीं भेजे जाने और जहां- जहां भेजा गया है. वहां अधूरा भेजने की वजह से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर कॉलेज व विवि का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव, सत्यम कुमार समेत अन्य का कहना है कि एनटीपीएसी, बीपीएससी में आवेदन करने के दौरान प्रोविजनल प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. विवि से प्रोविजनल प्रमाण पत्र केबी झा कॉलेज में अब तक नहीं भेजा गया है. जबकि डीएस कॉलेज में आधे अधूरा ही उपलब्ध कराया गया है. एनटीपीसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तक समय निर्धारित था. प्रोविजनल प्रमाण पत्र के नहीं आने के कारण कई छात्र इससे वंचित रह गये. उनलोगों ने बताया कि बीपीएससी में आवेदन करने की तिथि विस्तार कर इसे चार नवम्बर तक किया गया है. उनलोगाें ने पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय से दूरभाष पर बात कर स्नातक सत्र 2021-24 का प्रोविजनल प्रमाण कॉलेज में उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि आवेदन कर रहे छात्र छात्राओं को परेशान नहीं होना पडा. मामले में पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार पांडेय की माने तो कई कॉलेज में स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का प्रोविजनल प्रमाण पत्र भेज दिया गया है. वंचित कॉलेजों में शीघ्र ही भेज दिया जायेगा. कई कॉलेजों का प्रोविजनल प्रमाण पत्र छपकर तैयार है. कुलसचिव का हस्ताक्षर होने के बाद कॉलेजाें में भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है