प्रवेश पत्र व जारी परीक्षा रूटींग को समझ नहीं पा रहे विद्यार्थी
दूसरे दिन होनेवाली इतिहास विषय की परीक्षा को आश्वस्त होने को लगी केबी झा कॉलेज में भीड़
कटिहार. प्रवेश पत्र व पूर्णिया विवि परीक्षा विभाग के जारी रूटींग में एकरूपता नहीं होने या फिर विद्यार्थियों की नासमझ की वजह से द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित रह जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि परीक्षा के समय अनुपस्थित छात्रों की संख्या अधिक हो रही है. केवल केबी झा कॉलेज केंद्र की बात करें तो तीन दिनों के सीबीसीएस द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 की संचालित परीक्षा में 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित हो चुके हैं. अगले दिन की होने वाली विषय की परीक्षा को लेकर छात्रों में ऊहापोह की स्थिति बन जा रही है. जिसके कारण बुधवार को परीक्षा देने के बाद दूसरे दिन किस विषय की परीक्षा होगी. इसको जानने को लेकर परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़ जमा हो गयी. इधर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह समेत अन्य की माने तो छात्र प्रवेश पत्र में अंकित विषयों को गलत तरीके से ग्रुप को देखने के कारण छात्र परीक्षा से वंचित हो रहे हैं. उनलोगों का कहना है कि मेजर व माइनर विषय के ग्रुप को सही सही देखने के बाद इस तरह की परेशानी से छात्रों को निजात मिल पायेगी. उनलोगों ने छात्रों से अपील किया कि भीएसी, एईसी, एसईसी की परीक्षा अपने ऑनर्स वाले ग्रुप देखने से सभी छात्रों की समस्या का हाल संभव हो जायेगा. इधर केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि छात्रों को अब तक ग्रुप समझ में नहीं आने की वजह से छात्र परीक्षा से वंचित हो रहे या फिर देर से परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं. इतिहास विषय की परीक्षा अगले दिन है. इसलिए छात्रों ने एक दिन पहले आकर परीक्षा विभाग से समझ बुझ कर अपने आपको आश्वस्त किया है. यही वजह है कि छात्रों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है