Loading election data...

निजी आवासीय विद्यालय से 10 वर्षीय छात्र का शव बरामद, संचालक व कर्मी हिरासत में

थाना क्षेत्र के चर्चित मनसाही हाट चौक पर संचालित एक निजी आवासीय विद्यालय द होरोजन से शुक्रवार की सुबह आठ बजे 10 वर्षीय छात्र का शव फंदे लटकता हुआ बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 8:10 PM

छात्र की मौत के बाद आक्राेशित ग्रामीणों ने किया हंगामा, संचालक को बनाया बंधक फोटो 36,37 केप्शन- मृत छात्र, विद्यालय में मौजूद बच्चे प्रतिनिधि, मनसाही थाना क्षेत्र के चर्चित मनसाही हाट चौक पर संचालित एक निजी आवासीय विद्यालय द होरोजन से शुक्रवार की सुबह आठ बजे 10 वर्षीय छात्र का शव फंदे लटकता हुआ बरामद किया गया. मृतक छात्र की पहचान मनसाही कुमारीपुर विष्णु मंडल के पुत्र जिछू उर्फ जिसू के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि जीशू द होरोजन स्कूल में रहकर कक्षा पांच में पढ़ता था. छात्र के शव बरामद होने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करते हुए स्कूल के संचालक कमल कुमार निराला को बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही मनसाही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्कूल के संचालक कमल कुमार निराला व हथिया दियरा, लैलहा चौक थाना रौतारा के निवासी माेम्मद राजा को हिरासत में ले लिया. इसके बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. परिजनों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने का लगाया आरोप घटना को लेकर मृतक छात्र की मां रंजू देवी पति विष्णु मंडल ने स्कूल के संचालक कमल कुमार निराला व मोम्मद राजा पर पुत्र की हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया लगाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के बाद मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया. परिजनों का आरोप है कि मेरे बच्चे की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया गया है. पुलिस मामले की गहरायी से जांच करें तो सभी भेद खुलकर सामने आ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version