21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौतिकी प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों को मिलेगा मौका

23 व 24 मई को दस बजे से होगी वैसे छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा

कटिहार. डीएस कॉलेज में पार्ट टू 2024 भौतिकी सब्सिडयरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में हुई. बुधवार को अंतिम दिन प्रथम पाली सुबह 10 बजे से एक बजे तक डीएस कॉलेज के 50 एवं द्वितीय पाली में भी डीएस कॉलेज के 10 परीक्षार्थियों ने प्रायोगिक परीक्षा दी. विभागाध्यक्ष डॉ विपासा राहा ने बताया कि भौतिकी ऑनर्स व सब्सिडियरी विषय प्रायोगिक परीक्षा से वंचित छात्रों को मौका दिया गया है. 22 मई को एक नोटिस जारी करते हुए उन्होंने बताया कि बीएससी पार्ट टू के वैसे छात्र-छात्राएं जो ऑनर्स व सब्सिडियरी की भौतिकी प्रायोगिक परीक्षा में किसी कारण शामिल नहीं हो पाये हैं. उनकी परीक्षा 23 और 24 मई को भौतिकी प्रयोगशाला में सुबह दस बजे से होगी. मनोविज्ञान सब्सिडियरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा प्रथम पाली में डीएस कॉलेज के 80 एवं द्वितीय पाली दो बजे से पांच बजे तक डीएस कॉलेज के 80 छात्र- छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा दी. बुधवार को ही डीएस कॉलेज केन्द्र पर दोनों पालियों में आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र छात्राओं ने मनोविज्ञान विषय सब्सिडियरी की प्रायोगिक परीक्षा दी. डॉ आभा मिश्रा ने बताया कि 23 मई को भी मनोविज्ञान विषय सब्सिडयरी की प्रायोगिक परीक्षा दोनों पालियों में होगी. इधर जंतु विज्ञान सब्सिडियरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा बुधवार को दूसरी पाली में केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ली गयी. डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया ने बताया कि रसायन शास्त्र सब्सिडियरी विषय की प्रायोगिक परीक्षा बुधवार को दो पालियों में डीएस कॉलेज के छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें