23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन काउंटर पर शेड नहीं होने से छात्रों को होती है परेशानी

चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे खड़ा होकर कराना पडता है नामांकन

कटिहार. आरडीएस कॉलेज सालमारी पीयू एक मात्र अनुमंडल स्तर का अंगीभूत इकाई है. जहां ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं नामांकन कराकर उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं. महाविद्यालय में बुनियादी सुविधा नदारत रहने से छात्र- छात्राओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अभाविप के लगातार संघर्ष के बाद रविवार को पानी की व्यवस्था की गयी. अब जबकि सीआइए परीक्षा सम्पन्न होने वाली है. लगातार मांग के बाद मंथर गति से पूरी होने के कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं. रविवार को अभाविप सह जिला संयोजक बासु कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार, कॉलेज मंत्री मुस्कान कुमारी, करण पोद्दार, चंदन साह, सत्यम भगत ने प्राचार्य को नामांकन काउंटर, सीएलसी उठाव काउंटर सहित अन्य काउंटरों पर शेड लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. अभाविप के सह संयोजक बासु कुमार ने बताया कि शेड लगाने की मांग को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था. इस ओर उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्र- छात्राओं को परेशान होना पड़ता है. शेड के अभाव में छात्र-छात्राओं को चिलचिलाती धूप व बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे ही खड़ा रहकर नामांकन कराने की मजबूरी रहती है. इससे पूर्व भी प्राचार्य को आवेदन देकर शेड लगाने की मांग की गयी थी. जिसके आलोक में प्राचार्य ने शीघ्र ही निर्माण कराकर लगाने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक टाल मटोल करने के कारण छात्र परेशान हैं. उनलोगों ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शीघ्र ही नामांकन काउंटर पर शेड की व्यवस्था नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्यता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें