पोर्टल बंद रहने से छात्रों को हुई परेशानी
पूर्णिया विवि में 29 अप्रैल से पार्ट टू की होनेवाली है परीक्षा
कटिहार. 29 अप्रैल से पार्ट टू की होनेवाली परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में छात्रों को परेशानी हुई. ऐसा इसलिए कि पहले दिन मंगलवार को जहां दिन भर पोर्टल खुलने से कुछ छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाये. दूसरे दिन बुधवार को अहले सुबह से ही विवि का पोर्टल बंद रहने से छात्र परेशान रहे. कैफे में प्रवेश पत्र डाउनलोड करने आये कई छात्रों में राहुल कुमार, राकेश कुमार, आरती कुमारी समेत अन्य ने बताया कि उनलोगों की परीक्षा पहले दिन 29 अप्रैल को ही है. पहले दिन पोर्टल खुलने की वजह से कई छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउन लोड करने में सफल रहे. जबकि बुधवार को दिन भर प्रयास करने के बाद भी पोर्टल नहीं खुलने से उनलोगों का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाया है. विवि के कई कमियों से संपर्क करने पर जानकारी दी गयी कि विवि के अधिकांश कमियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगा दिये जाने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है. इधर पार्ट वन 2024-2028 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को काफी परेशानी हुई. कई छात्र-छात्राओं का कहना था कि 22 अप्रैल से पांच मई तक ऑनलाइन अप्लाई के लिए समय निर्धारित है. पहले दिन पोर्टल नहीं खुलने के कारण ऑनलाइन नहीं हो सका. जबकि दूसरे दिन पोर्टल खोला गया. तीसरे दिन चौबीस अप्रैल को पुन: पोर्टल के नहीं खुलने के कारण परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है