कटिहार. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 कला, विज्ञान व वाणिज्य में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश देने के बाद भी कई महाविद्यालयों में अब तक नोटिस जारी नहीं करने से छात्र असमंजस्य में हैं. दूसरे महाविद्यालयों में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए तिथि जारी कर दिये जाने के कारण छात्र-छात्राओं की भीड़ लग रही है. दूसरी ओर केबी झा कॉलेज में अब तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए किसी तरह के नोटिस नहीं जारी करने से छात्र परेशान हैं. गुरुवार को भी दूर दराज से आये छात्र-छात्राएं केवल परीक्षा फॉर्म खरीद कर घर लौटने को विवश रहें. कई छात्र-छात्राओं का कहना है कि लगातार कई दिनों से वे लोग कॉलेज आते हैं. लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर आज नहीं कल कह कर टाल मटोल किया जा रहा है. गुरुवार को भी दिन भर परीक्षा फॉर्म व रजिस्ट्रेशन निकालने को लेकर परेशान रहें. देर शाम कॉलेज प्रबंधन की ओर से परीक्षा फॉर्म व नामांकन को लेकर नोटिस जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 कला, विज्ञान तथा वाणिज्य द्वितीय वर्ष में नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय के वेबसाइट केबीजेसी कटिहार डॉट इन के माध्यम से 22 सितंबर तक ऑनलाइन भुगतान करने के बाद पंजीयन प्रपत्र के अनुरूप परीक्षा प्रपत्र में विषयों को भरकर तथा आवश्यक कागजात संलग्न कर कॉलेज काउंटर पर जमा मांगा गया है. परीक्षा प्रपत्र भरने से संबंधित लगने वाले कागजातों को लेकर भी परेशानी हो रही थी. जिसे गुरुवार की देर शाम कागजातों की सूची को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इधर केबी झा कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इंटरमीडिएट द्वितीय सत्र के लिए नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने काे लेकर गुरुवार को नोटिस जारी किया गया है. फॉर्म काॅलेज के वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान करने के बाद उसकी रसीद एवं परीक्षा प्रपत्र की प्रति अनिवार्य रूप से उसी दिन कॉलेज काउंटर संख्या पांच पर जमा करना होगा. यदि उसी दिन नहीं जमा करते हैं. परीक्षा प्रपत्र अमान्य कर दिया जायेगा. इसके लिए छात्र छात्राओं को जिम्मेदार होना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है