डीएसडब्ल्यू पीयू से शिकायत के आलोक में मिले आश्वासन पर देर शाम तक डटे रहे विद्यार्थी प्रतिनिधि,कटिहार पूर्णिया विवि की गलती का खामियाजा यूजी तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 के छात्र-छात्रा भुगत रहे हैं. ऐसा इसलिए कि 13 नवंबर को विवि ने यूजी तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 सीबीसीएस ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भराने की तिथि 14 से 16 नवंबर तक करने की प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य अंगीभूत व सम्बंद्ध महाविद्यालयों को एक पत्र जारी कर जानकारी दी. गुरुवार की दिन भर पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए पोर्टल अपडेट नहीं होने की वजह से छात्र परेशान रहे. कई छात्र छात्राओं का कहना है कि विवि स्थापना के सात साल बाद भी जैसे तैसे संचालन हो रहा है. कहा जाये तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी. ऐसा इसलिए कि नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आज भी तीन से चार बार समय दिया जाता है. जारी पत्रों में कई तरह की त्रुटियों से अलग परेशान रहते हैं. 13 नवंबर को पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक द्वितीय द्वारा ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए जारी पत्र में कई तरह की गलती है. उनलोगों का कहना है कि जारी पत्र के विषय में यूजी सेमेस्टर तृतीय सत्र 2023-27 सीबीसीएस ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने, भरवाने की तिथि के बारे में बताया गया है. जबकि पाठ्यक्रम में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर द्वितीय सीबीसीएस दर्शाये जाने के कारण वे लोग अब तक ऊहापोह की स्थिति में हैं. गुरुवार को दिन भर कैफे से लेकर कॉलेज के काउंटर तक चक्कर लगाने को विवश रहे. थक हारकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने डीएसडब्ल्यू पीयू मरगूब आलम से शिकायत करने के बाद दो से चार घंटे में सही होने का आश्वासन दिया. इसकी वजह से दूर दूर से आये छात्र- छात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए देर शाम तक टकटकी लगाये रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है