गूगल मैप के सहारे केटीटीसी पहुंच डीएस कॉलेज के छात्रों ने दी परीक्षा

गूगल मैप के सहारे केटीटीसी पहुंच डीएस कॉलेज के छात्रों ने दी परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:01 AM

कटिहार. स्नातक पार्ट टू 2024 की परीक्षा जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई. पहले दिन प्रथम पाली में सुबह दस बजे से एक बजे तक ग्रुप ए के थर्ड पेपर व दूसरी पाली में ग्रुप बी के थर्ड पेपर की परीक्षा दो बजे से शाम बजे तक हुई. इससे पूर्व एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं का सीमांचल बीएड कॉलेज तोहिद नगर बैगना मेें दिये जाने की वजह से ढूंढने में काफी परेशानी हुई. पहली बार डीएस कॉलेज के छात्रों का केन्द्र कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जफर बाग सिरसा दिये जाने की वजह से छात्र गूगल मैप के सहारे केन्द्र पर पहुंचे. बारसोई के ऋतिक राज, सुबोध दास, एवं सोनैली के प्रियांशु समेत अन्य ने बताया कि वे लोग अपने अपने घरों से समय से तीन घंटा पूर्व निकले. पहली बार केटीटीसी में केन्द्र बनाये जाने की वजह से उनलोगों को परेशानी हुई. खासकर उनलोगों ने गूगल मैप के सहारे निधारित समय से एक घंटा पूर्व ही केन्द्र पर पहुंच गये. उनलोगों ने बताया कि शहर से करीब सात किलोमीटर दूर होने की वजह से थोडी परेशानी हुई, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से उपलब्ध व्यवस्था से उनलोगों को परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इधर केटीटीसी के प्राचार्य डॉ बहारुददीन ने बताया कि डीएस कॉलेज के छात्र छात्राओं का केन्द्र पहली बार यहां बनाया गया है. मुक्कमल तैयारी की वजह से छात्र छात्राओं को परीक्षा देने में परेशानी नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version