विज्ञापन की खबर है – प्रतियोगिता में सभी हाउस को पीछे छोड़ते हुए येलो हाउस ने 464 पॉइंट्स से विजय हासिल की, ट्रॉफी पर जमाया कब्जा कटिहार. इंडस्ट्रियल एरिया स्थित टेऊमल वर्ल्ड स्कूल कटिहार में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता में येलो हाउस ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. दूसरे दिन की शुरुआत आठवीं और नवमी की छात्राओं ने नृत्य के साथ किया. कक्षा 7वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल में अपनी प्रतिभा दिखायी. सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया व सलामी के बाद मशाल जलाकर स्पॉट्स प्रॉमिस स्कूल कप्तान शिवम कुमार के द्वारा की गयी. ड्रिल डिस्प्ले के अनोखे अंदाज और खूबसूरती ने प्रतियोगियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत निदेशक अविनाश मध्यानी के संबोधन से हुई. उन्होंने कहा कि खेलकूद बच्चों के समय विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. खेलने से नैतिकता, मूल्य, अनुशासन और आपसी विश्वास की भावना सीखने को मिलती है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने और जीतने की प्रेरणा दी. प्राचार्य प्रताप टोपो ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होती है. खेल में मुख्य रूप से 100 मी रेस, स्लो साइकिल रेस, चेयर रेस, लॉन्ग जंप, स्किपिंग रेस, बैलेंसिंग रेस, हाई जंप और ऑब्सटेकल रेस सम्मिलित थे. कक्षा सातवीं से 100 मी रेस, बॉल रेस, लॉन्ग जंप, स्किपिंग रेस में, तस्कीर रजा, ऋषि केसरी, अभिनव आनंद, फरहान अहमद, स्वस्तिका चौहान, श्रेया, अंशु, अभिनव, जुनैद अनिकेत, नमृता, सोनाली, श्रुति. नव्या, दीक्षा, ऋषि, रघुवंश, फरहान, श्रेया, आस्था, रानी ने अपनी जगह बनायी. कक्षा आठवीं से 100 मी रेस, लॉन्ग जंप, स्टिक बैलेंसिंग रेस, स्किपिंग रेस में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर हर्ष, आयुष, उमंग, बिट्टू, उन्नति, श्रेया, नवनीत, प्रीतम, सक्षम, समा, परिणीता, अवनी, आयुष, आर्यन, शिल्पी, श्रेया, आराध्या, आकांक्षा, मानसी और अनुष्का ने जीत का परचम लहराया. कक्षा नौवीं से 100 मी रेस, लॉन्ग जंप, स्टिक बैलेसिंग रेस, स्किपिंग रेस, ऑब्सटेकल रेस में मंजर आलम, तनिश, अधिश, आशियाना, सुरुचि, आराध्या, पराजिता, रॉबिन, समीर, सिद्धार्थ, मून सुरुचि, स्वरित, हर्ष तानिया दत्ता, कृतिका, तनिष्का, हर्षिता, श्रेया, मो ज़ैद, पीयूष, सम्राट, सौम्या, स्मिता, इशिता विजयी रहे. कक्षा दसवीं से 100 मी रेस, लॉल्ग जंप, स्टिक बैलेंसिंग रेस, स्किपिंग रेस, ऑब्सटेकल रेस में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सिमरन, शताक्षी, अहाना, आदित्य सिंह, हर्षित, आदित्य राज, मो ईशान, आदित्य ओझा, लक्ष्य राजपूत, कृति, तान्या खातून. बुशरा आजमी, हर्ष दुबे, रफल आफरीन, सृष्टि कुमारी, ऋषिका गुप्ता, अनुष्का राय, अनुष्का चौधरी, वंशिका वाणी, शिवम आर्यन, आदर्श, आयुष घोष, तानिया खातून निवेदिता राज, अहाना साह ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अपना दबदबा बनाया. मंच संचालक निलाश्मा चौधरी, खुशनुमा खातून और अंकिता ड्रोलिया ने किया. विजेताओं को मेडल्स और सर्टिफिकेट वाइस प्रिंसिपल माध्री गुप्ता ने प्रदान किया. हाउस इवेंट में रिले रेस, पासिंग द बॉल, टनल बॉल और टग व वार कराये गये. जिनके दौरान छात्र-छात्राओं में उनका उत्साह बढ़ाया. इसके बाद सभी अभिभावकों के मनोरंजन के लिए बोम्बिंग द सिटी खेल का आयोजन किया गया. विजयी अभिभावकों को एकेडमिक डायरेक्टर नेहा मध्यानी और स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर अविनाश मध्यानी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. येलो हाउस ने 464 पॉइंट्स से विजय हासिल की कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर शिक्षकों के लिए रिवर क्रॉसिंग और बैलून रेस खेल आयोजित हुए. जिसमें सभी शिक्षकों ने बड़ी ही उत्साहपूर्ण भाग लिया. विजयी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में सभी हाउस को पीछे छोड़ते हुए येलो हाउस ने 464 पॉइंट्स से विजय हासिल की. स्कूल ट्रॉफी अपने नाम दर्ज करायी. येलो हाउस की स्कूल कैप्टन शताक्षी अस्थाना और वाइस कैप्टन हर्ष राज को स्कूल ट्रॉफी मुख्य अतिथि सरदार किशोर सिंह और स्कूल एकेडमिक डायरेक्टर नेहा मन्ध्यानी ने पुरस्कृत की. इस जीत के बाद बच्चों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कार्यक्रम की समाप्ति पर सांता क्लॉस का आगमन हुआ और उनके दवारा सभी को चौंकले और टॉफियां बांटने के साथ कार्यक्रम बहुत ही उत्साहपूर्ण रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है