15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई 10वीं व 12वीं में जिले के विद्यार्थियों ने दिखाया दम

मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से छात्र-छात्राएं रिजल्ट देखने में रहे व्यस्त

कटिहार. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं के परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त शहर के विभिन्न विद्यालयों में सवेरे से ही परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता देखी गयी. साथ ही विद्यालय से जुड़े छात्र-छात्राओं में भी रिजल्ट को लेकर काफी जिज्ञासा रही. दोपहर के आसपास परिणाम देखते ही कई छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कुराहट फैल गयी. न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, एसबीपी विद्या विहार, मणिपाल पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन हैप्पी होम, रामकृष्ण विद्या मंदिर, बेतेल मिशन स्कूल एवं एएएम चिल्ड्रन एकेडमी आदि स्कूलों में 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर सवेरे से ही चहल पहल थी. विभिन्न विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राएं अपने-अपने रिजल्ट को देखने में उत्साहित नजर आये. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. दूसरी तरफ मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं रिजल्ट देखने में व्यस्त दिखे. कई छात्र-छात्राओं ने साइबर कैफे में पहुंचकर सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखें. हालांकि स्कूल प्रबंधन की ओर से रिजल्ट को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. ऐसे में माना जा रहा है कि न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने बेहतर रिजल्ट हासिल करने में सफलता पायी है.

एसबीपी विद्या विहार, कटिहार के छात्र-छात्राओं ने दशवीं परीक्षा में कमाल दिखाया

कटिहार. शहर के सिरसा स्थित एसबीपी विद्या विहार के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की दसवी बोर्ड परीक्षा में अपने विशिष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए परिवार सहित विद्यालय का मान बढ़ाया है. विद्यालय में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्रों में रुपेश कुमार (96%), रोहित रोशन (95%), अदिती (94%), जुनैद कैशर (93%), सौम्या कश्यप (92 %) रहे. बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से शामिल होने वाले कुल छात्रों की संख्या के विद्यालय के आधे से अधिक छात्र सर्वोत्तम श्रेणी का अंक प्राप्त किया है. इस उत्साहवर्धक परिणाम पर विद्यालय के सचिव डॉ प्रशांत विक्रम ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और आगे इससे भी अच्छा रिजल्ट लाने की शुभकामनाएं दिया. विद्यालय के अभूतपूर्व परिणाम को देखकर प्राचार्य दीपक रंजन ने छात्र छात्राओं व विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी बधाई दिया. उन्होंने कहा की विद्यार्थियों का रिजल्ट ही शिक्षकों का आइना होता है. जिनमें उनके प्रयास प्रतिबिम्बित्त होते है. छात्र-छात्राओं में उत्साह व खुशी का माहौल है. विद्यालय के प्रबंधन ने और भी अच्छे से रिजल्ट लाने के लिए सतत प्रयास करने की सलाह व शुभकामनाएं दी.

गुरुकुल स्कूल के सभी छात्र हुए सफल

मनिहारी. गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मनिहारी के भी छात्र- छात्राओं ने इस बार भी सीबीएससी दशम बोर्ड परीक्षा में सफल हुए है. सभी छात्रों ने प्रभावी सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. इस बार छात्रा अंशिका रुप्प्रीत, पिता रूपेश पोद्दार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 86.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. विशु आनंद, पिता विकास कुमार यादव ने 83 प्रतिश हर्ष कुमार यादव, पिता सदन कुमार यादव ने 82 प्रतिशत ऋषभ राज, पिता प्रेमलाल मंडल ने 82 प्रतिश आनंद साहनी,पिता धनराज मंडल ने 79.8 प्रतिशत आयुष कुमार, पिता ब्रजेश कुमार साह ने 78 प्रतिशत आर्ची श्रीवास्तव, पिता राजीव श्रीवास्तव ने 78 प्रतिशत, शगुन कुमारी पित , सचिन कुमार ने 78 प्रतिशत, आयुष सिंह, पिता वीर भगत सिंह ने 77 प्रतिशत हर्ष राज , पिता वकील यादव ने 77 प्रतिशत प्रियांशु राज, पिता पृथ्वी राज ने 75 प्रतिशत मुसरत प्रवीण, पिता मोहम्मद अनवर आलम ने 74.8 प्रतिशत रिया कुमारी, पिता विजय कृष्ण यादव ने 71 प्रतिशत स्वयं श्रीवास्तव, पिता संतोष सिंहा ने 70.6 प्रतिशत ,अनमोल अग्रवाल ,पिता रतन कुमार अग्रवाल ने 70 प्रतिशत ,अनुष्का सिंह पिता स्वर्गीय सुधीर सिंह ने 68 प्रतिशत, मो अरमान, पिता शेख अब्दुल हुसैन ने 68 प्रतिशत मयंक कुमार ,पिता मुकेश यादव ने 67 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने के अलावा गौरव कुमार, रमन सिंह, हर्ष कुमार झा, नितिन कुमार, आदित्य राज, करण यादव, नितिन, स्वस्ति राज, प्रतिभा कुमारी, श्रेया राज, कुमारी आयुषी, तानिया कुमारी आदि छात्रों ने भी प्रभावी अंक प्रतिशत के साथ सफलता प्राप्त की है. विद्यालय के सभी सफल छात्रों को गुरुकुल फाउंडेशन ट्रस्ट के क्षेत्रीय निदेशक हिमांशु कुमार वर्मा, विद्यालय के निदेशक राज किशन, प्राचार्य मंजू सिंह, शिक्षक आशीष कुमार यादव, प्रिंस राज, सुप्रिया, विक्रमादित्य सिंह, आशीष रंजन, आदित्य, राजीव श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, अनीता श्रीवास्तव, पूजा कुमारी, अरुणा कुमारी एवं ज्योति सिंह आदि ने बधाई दी है.

न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने 10वीं में 96.6 व 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लहराया परचम

कटिहार. टिहार हाजीपुर स्थित न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं ने सीबीएसइ बोर्ड 2024 में 10वीं में 96.6 प्रतिशत व 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है. विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने 10वीं में 80 प्रतिशत से 80 प्रतिशत साथ ही 20 छात्र-छात्राओं ने 12वीं में 80 प्रतिशत से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है. विद्यालय के छात्र 10वीं के राघव राज ने 96.6 प्रतिशत साथ ही आयुश कुमार जायसवाल ने 95 प्रतिशत, शमां अंजुम ने 94 प्रतिशत, गौरव कुमार ने 93 प्रतिशत, वासी 92 प्रतिशत, शास्वत राज 92 प्रतिशत, अकांक्षा कुमारी 92 प्रतिशत, सुनील कुमार 92 प्रतिशत, साहिल अख्तर 91 प्रतिशत, आयुष कुमार 90 प्रतिशत व 12वीं के छात्र-छात्रा महवीश अहशान 96 प्रतिशत (विज्ञान), कृष्णा कुमार 91 प्रतिशत (आर्ट्स), श्रुति कुमारी 94.4 प्रतिशत (कामर्स), श्रेया सिंह 90 प्रतिशत (आर्ट), मुस्कान कुमारी 90 प्रतिशत (आर्ट), दीपा कुमारी 89 प्रतिशत (आर्ट), स्वेता आनंद 88 प्रतिशत (विज्ञान), शानिया अशरफ 84 प्रतिशत (विज्ञान), एकता श्री 84 प्रतिशत (विज्ञान), आशीष कुमार 83 प्रतिशत (विज्ञान) अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांकित किया है. साथ ही विद्यालय के छात्र 10वीं के राघव राज ने संस्कृत में 100/100 एवं सामाजिक विज्ञान में 99/100 अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षकों का नाम रौशन किया. विद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं द्वारा 80 से 70 प्रतिशत प्राप्त किये. सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं के परीक्षा में विद्यालय के कुल 135 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. वहीं सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं परीक्षा में विद्यालय के 270 छात्र-छात्रा सम्मिलित थे. विद्यालय के प्रधानाचार्या एस परवीन ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी. विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ई एस आजाद ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई के साथ-साथ उनकी हौसला हफजाई किये. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये. विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के नूर मोम्मद आजाद ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही सभी अभिभावकों, शिक्षकों को धन्यवाद दिये.

मणिपाल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 10वीं व 12वीं में लहराया परचम

कटिहार. शहर के इंस्ड्रीइल एरिया स्थित सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं के रिजल्ट में इस बार मणिपाल पब्लिक स्कूल का दबदबा बरकरार रहा. विद्यालय की कुल 106 बच्चे ने दसवीं की परीक्षा में भाग लिया था. जिनमें 20 फ़ीसदी बच्चों ने 93 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया. 50 फीसदी बच्चों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया. यहां के बच्चों का रिजल्ट हर बार की तरह शत प्रतिशत रहा. दसवीं की छात्रा अंकुशा गौतम 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है. श्वेता सिंह एवं दिव्या रानी 94.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर अपना परचम लहराया. वहीं अंकिता, सुलाक्षी, राधिका एवं श्रेयशी ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर अपना दबदबा बनाया. इसके अतिरिक्त चौथे स्थान पर सालेहउज़मान ने 91 प्रतिशत अंक के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.पांचवें स्थान पर क्रिस्टी सिंह, शैलजा अग्रवाल एवं वैभव आर्यन ने जगह बनायी. छठे स्थान पर आयुष गुप्ता एवं साक्षी प्रिया, सातवें स्थान पर हेमंत भगत, सायेबा कम़र एवं मनीफ़ रहमानी की दावेदारी रही. आठवेंस्थान पर आयुष और तन्नु ने स्थान हासिल किया. नौंवे स्थान प्रतीक प्रियम और दसवें स्थान पर सिमरन, आदित्य, ऋषिका एवं कृष्णा सिंह ने अपनी जगह बनायी. विषयवार कुछ बच्चों ने शत प्रतिशत अंक भी हासिल किया. हिंदी विषय में श्वेता सिंह द्वारा 99, गणित में दिव्या रानी द्वारा 99, एवं फिजिकल एजुकेशन में कुहू मंद्यानी द्वारा 99 अंक प्राप्त किया. प्रधानाध्यापक प्रताप टोप्पो जी बताया कि 30 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं एवं बारहवीं के परिणाम में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर अपने मेधावी होने का परिचय दिया है. 12वीं की परीक्षा में स्कूल के सभी संकाय वाणिज्य, विज्ञान एवं कला में सभी छात्र- छात्राओं द्वारा सफल प्रयास किया गया. विज्ञान संकाय में कुहू मंध्यानी ने 88.8 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय में केशव मंध्यानी ने 93.8 प्रतिशत और कला संकाय से सौम्या सिंह ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दर्शाते हुए विद्यालय में टॉप किया है. अधिकांश छात्रों का परिणाम प्रथम श्रेणी में आने से स्कूल में खुशी का माहौल दिखा. दसवीं एवं 12वीं के शिक्षक अभिजीत बैनर्जी, निकुंज अग्रवाल, अभिषेक पर्वत, विकास चटर्जी, माधुरी गुप्ता एवं अभिजीत पॉल से लेकर छात्र तक सभी ने खुशी का इज़हार किया. परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गयी.

दसवीं में कर्नल एकेडमी के बच्चों ने दिखाया जलवा

कटिहार.कर्नल एकेडमी के बच्चों ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है. इसमें विद्यालय के बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. परीक्षा में 75 प्रतिशत बच्चों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. परीक्षा में 20 प्रतिशत बच्चों को 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के निदेशक अरुण कुमार, निदेशक एकेडेमिक्स मानस रंजन चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य देवेन्दु कुमार एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. परीक्षा में विद्यालय से प्रथम स्थान ऋतिका वर्मा का 96 प्रतिशत अंकों के साथ रहा. द्वितीय स्थान आलिया ईरशाद और पलक सिन्हा ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया. तृतीय स्थान दीपशिखा चौधरी, चतुर्थ नावेद आलम एवं पंचम स्थान जैस्मिन झा का रहा. अन्य बच्चों के परीक्षा फल भी काफी उत्कृष्ट रहें. कात्यायनी यादव, आरुष राज, पायल सिन्हा, अभिनव कुमार, राज अग्रवाल, आस्था प्रियदर्शी, ब्यूटी श्री, विद्या शर्मा, शाइस्ता नाज, जैनब शेख, कनिष्क रंजन, आस्था तारू, सैफ और अदिती गर्ग ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन की. विषयवार भी बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया. अंग्रेजी में 50 प्रतिशत बच्चों को 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए. गणित में 50 प्रतिशत बच्चों को 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया. सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और हिन्दी में भी 55 प्रतिशत बच्चों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए. इस परीक्षाफल पर बधाई देते हुए कर्नल एकेडमी के प्रमुख कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि बच्चों की सफलता से पूरा विद्यालय गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बच्चों को मिली सफलता पर बधाई दी है. उन्होंने बच्चों को आशिष देते हुए कहा कि यह परीक्षाफल उन्हें उनके जीवन की ऊंचाईयों तक ले जायेगा एवं उनके जीवन को सफलता की ओर अग्रसारित करेगा.

12वीं में रीत सलूजा व 10वीं में हर्षिता विद्यालय टॉपर

कटिहार.केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है. शहर के एएएम चिल्ड्रेन्स एकेडमी का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है. इस विद्यालय से कुल 27 बच्चों ने 12 वीं की परीक्षा में भाग लिया था. इसमें 22 छात्र-छात्राएं सफल रहे. इस विद्यालय के रीत सलूजा ने वाणिज्य संकाय में 91 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही है. विज्ञान संकाय में 81.4 प्रतिशत अंक लाकर हर्षित कुमार सिन्हा ने द्वितीय तथा वाणिज्य संकाय के इपसिता अमृत ने 80 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इधर, सीबीएसई ने सोमवार को ही 10 वीं परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है. इस परीक्षा में भी इस विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन रहा है. इस वर्ष इस विद्यालय से 105 छात्र-छात्राओं ने 10 वीं की परीक्षा में अपनी भागीदारी दी. जिसमें 103 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की. जबकि दो छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाये थे. विद्यालय में 95.8 प्रतिशत अंक लाकर हर्षिता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की है. जबकि 93.6 प्रतिशत अंक के साथ स्वीटी कुमारी दुसरे स्थान तथा 91.6 प्रतिशत अंक लाकर आकांक्षा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह 91.2 प्रतिशत अंक नव्या प्रकाश को प्राप्त हुआ. इस प्रकार 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल छह छात्र-छात्राएं है. जबकि नौ छात्र- छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है तथा 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 छात्र-छात्राएं है. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अशोक कुमार पोद्दार तथा सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों की सफलता पर शुभ कामना दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

12वीं के जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी का रहा दबदबा

कोढ़ा. सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी कटिहार का भी दबदबा रहा. बताते चलें कि पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी के कुल 53 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. सभी परीक्षार्थी पास हो गये हैं. विद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान संकाय में 32 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 30 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. प्रथम स्थान कृष्णा भारती 85 प्रतिशत अंक अर्जित किया है. जो की फलका प्रखंड क्षेत्र के रंगकोल ग्राम निवासी है. तुलसीदास यादव की पुत्री है. दूसरे स्थान पर खेरिया की आईशा 84.8 प्रतिशत प्राप्त की है. तीसरे स्थान पर रिया राज 80.8 प्रतिशत जो की नवोदय के शिक्षक संजय कुमार पीजीटी जीव विज्ञान की पुत्री है. चतुर्थ स्थान पर सिद्धांत पाराशर 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. पांचवें स्थान पर ज्योतिष कुमार 76.8 प्रतिशत जो जवाहर नवोदय विद्यालय खगड़िया से आया था. बेहतर परिणाम आया है. इसी प्रकार मानविकी संकाय में 21 प्रत्याशी शामिल हुए थे. जिसमें 19 प्रथम श्रेणी से पास किए हैं. विद्यालय में प्रथम स्थान सज्जन पटेल 93.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान मौसमी कुमारी 87.2 प्रतिशत, तृतीय स्थान प्रेरना प्रीत 81.6 प्रतिशत, चौथा स्थान अभिषेक कुमार 81.4 प्रतिशत और पांचवें स्थान पर मोनू कुमार साद 80.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय एवं माता-पिता समेत जिला का नाम रोशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें