Loading election data...

नामांकन नहीं होने से तीसरे दिन बैरंग लौटे दर्जनों छात्र

टीआर के अभाव में डीएस कॉलेज में पीजी फोर्थ सेमेस्टर में नामांकन को परेशान छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:19 PM

कटिहार. पीयू द्वारा पीजी चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-24 में नामांकन आदेश के तीन दिन बीत जाने के बाद भी डीएस कॉलेज में नामांकन कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इससे नामांकन कराने आने वाले छात्र एक ओर जहां परेशान हैं. दूसरी ओर लगातार तीसरे दिन भी कई छात्राएं बिना नामांकन को ही चिलचिलाती धूप में इस काउंटर से उस काउंटर भटकर वैंरग लौटने को विवश हो गये. हालांकि डीएस कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विवि द्वारा अब तक पीजी थर्ड उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का टीआर उपलब्ध नहीं कराया गया है. बुधवार को कॉलेज के एक कर्मी को विशेष दूत के रूप में पुन: टीआर लाने के लिए विवि भेजा गया है. पीजी थर्ड सेमेस्टर में उत्तीर्ण छात्रों का टीआर अब तक महाविद्यालय उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. कई आक्रोशित छात्रों का कहना था कि विवि पीयू द्वारा 11 मई को पीजी चतुर्थ सेमेस्टर 2022-23 में नामांकन को लेकर 13 से 18 मई तक निर्देश दिया गया है. इधर, डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार का कहना था कि विवि नामांकन के लिए तिथि देने के बाद टीआर उपलब्ध नहीं करा पाया है. जिसका नतीजा है कि समय पर नामांकन कार्य नहीं शुरू होने की स्थिति में कॉलेज प्रबंधन को छात्रों के गुस्से का शिकार बनना पड़ता है. उन्होंने बताया कि पीजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 18 मई से 24 मई तक निर्धारित किया गया है.

बीएड कॉलेज निस्ता में बीसीए कोर्स में छात्रों का होगा नामांकन

बलिया बेलौन. ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में वर्तमान सत्र 2024-27 में व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीसीए में 60 छात्र-छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वर्तमान सत्र में नामांकन के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जानकारी देते हुए एचओडी अनजार आलम, एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने बताया की राज्यपाल सचिवालय पटना, बिहार सरकार शिक्षा विभाग पटना व पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया द्वारा मान्यता प्रदान किये जाने पर बीएड कॉलेज निस्ता में बीसीए में नामांकन प्रारंभ होगी. उन्होंने बताया की बिहार सरकार के निर्गत विभागीय पत्रांक 15/ एम एक- 101/2013-779 दिनांक 12 फरवरी 2024 के आलोक में एआईसीटीई द्वारा मान्यता दिया गया है. उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय के निरीक्षण दल एवं एफीलिएशन व न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमेटी की अनुशंसा व 15वीं अभिषद की बैठक के कार्यावली संख्या तीन में अनुमोदित के आलोक में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अनुमोदित व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीसीए में नामांकन का आदेश प्राप्त होने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा बीएड कॉलेज निस्ता को आदेश प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया की इस सत्र में 60 छात्रों का नामांकन होगा. इंटरमीडिएट प्लस टू उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकते है. कॉलेज के अनजार आलम, एहरार आलम, इजहार आलम, अनसार आलम, मुजफ्फर कमाल, डॉ मजहर सिद्दीकी, मजहर आलम, महमूद हसन, मंसूर आलम, हरदेव घोष, गोलाम वहीद रेजा, नाथुराम शर्मा, संतोष कुमार, राजीव कुमार, ज़ीशान आलम, शाहिद हुसैन, नगमा खातुन, महबूब आलम, अधिवक्ता शकील आलम आदि ने खुशी व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version