Katihar news : केंद्रीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ने बुधवार को 38 वां वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सह मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मीता प्रसाद शामिल हुए.
कटिहार. पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय ने बुधवार को 38 वां वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष सह मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मीता प्रसाद शामिल हुए. प्राथमिक संगीत शिक्षिका अंतरा चक्रवर्ती की देखरेख में प्राथमिक और माध्यमिक अनुभाग के छात्रों द्वारा विभिन्न संगीत गतिविधियां प्रस्तुत की गयी. छात्रों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. प्राचार्य अशद अली खान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. उप प्राचार्य निशांत कुमार सिंह, हेड मास्टर अमित कुमार, शम्स तबरेज़ पीजीटी-कंप्यूटर साइंस, सीमा मिश्रा पीजीटी हिंदी, रणवीर मिश्रा पीजीटी अंग्रेजी, तनुश्री पाल टीजीटी अंग्रेजी ने योजना बनाने में ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. संचालन हुमैरा खान, राज नंदिनी व समीर राज ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधाओं में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इसमें दिशा कुमारी, अह्वाभान मुखर्जी, संघवी प्रखर, रश्मी कुमारी, आस्था प्रियदर्शी, आंचल कुमारी, लव कुमार, अलीशा, ईशा कुमारी, श्रेष्ठ कुमार पासवान, सर्वमिष्ठा कुमारी, सौरव कुमार पासवान, शैलेश कुमार, अदिति कुमारी, समृद्धि राज, अनुप्रिया, दीपेश पासवान, सिया कुमारी, रश्मि कुमारी, साक्षी रानी, रितिका भारती, बीनू श्री, माही जैन, सोनम कुमारी, ईशा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, विधि सिंह, मानसी कुमारी, अनुष्का कुमारी, आरोही कुमारी, विधि रानी,नैन्सी भारद्वाज, श्रुति, अंकिता, रितिका राज, शौराभि प्रीतम, हेजल, नैंसी भारद्वाज, अंकिता कुमारी, आर्यन कुमार चौहान, रणवीर कुमार, शानवी, अनन्या, श्रावणी, श्रुति, त्रिशा, परी, तेजस्वनी, श्रेयोसी, प्रीमी, परिधि, श्रेया रानी, श्रद्धा, स्नेहा कुमारी, अकीरा छात्र छात्राएं शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है