डीएस कॉलेज में एनसीसी प्रवेश के लिए छात्रों ने दिखाया जोश, पहले दिन 20 ने लगायी दौड़
छात्राें के 41 व छात्राओं के लिए 26 सीटों पर 15 दिनों तक होगा नामांकन
कटिहार. डीएस कॉलेज में एनसीसी प्रवेश परीक्षा को लेकर पहले दिन छात्रों में जोश दिखा. सोमवार को डीएस कॉलेज में एनसीसी में नामांकन को लेकर 35 बिहार बटालियन के अंतर्गत सत्र 2024-27 में नामांकन के लिए शारीरिक व लिखित परीक्षा ली गयी. ट्रेनिंग जेसीओ महेंद्र पाल, पीआइ विनित कुमार, डीएस कॉलेज के एनएसीसी केयर टेकर प्रो हर्षवर्द्धन के नेतृत्व में शारीरिक व लिखित परीक्षा ली गयी. लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में लेने के बाद पूर्णिया 35 बटालियन के ट्रेनिंग जेसीओ व पीआइ विनित कुमार ने कॉपिया ले जाया गया. डीएस कॉलेज के एनसीसी केयर टेकर प्रो हर्षवर्द्धन कुमार ने बताया कि डीएस कॉलेज में इस सत्र में एनसीसी में नामांकन के लिए कुल 56 रिक्त सीटे हैं. जिसमें 41 छात्र व 26 छात्राओं के लिए सीटे निर्धारित है. एनसीसी में भरती प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक डीएस कॉलेज के मैदान में चलना है. पहले दिन छात्र व छात्राओं में कुल 20 ने शारीरिक प्रक्रिया में भाग लिया. जहां सभी ने दौड़, बिम्ब, पुशअप, लंबी कूद सहित कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद लिखित परीक्षा में भाग लिया. मौके पर डीएस कॉलेज प्रथम सेमेस्टर 2024-27 के सैकड़ों छात्र मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है