केईसी में इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों ने योग व वॉलीबॉल में दिखाया दम

पूर्णिया के योगाचार्य ने नये सत्र में नामांकित छात्रों को बताया योग का लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:30 PM

कटिहार. हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम सत्र 2024-28 में नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 21 अगस्त से 10 सितंबर तक होना है. इससे पूर्व 27 अगस्त को कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में ओरिंएटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने सभी बीटीके के सभी सात कोर में नामांकित करीब 205 नये छात्र-छात्राओं को कॉलेज की विशेषताओं व अलग-अलग विभागाध्यक्ष से लेकर प्रयोगशाला, पुस्तकालय समेत अन्य विभागों से अवगत कराया. इस दौरान सभी विभागाध्यक्षों से छात्र-छात्राओं का परिचयपाती भी कराया गया. शुक्रवार को इंडक्शन कार्यक्रम के तहत योग, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डॉ जयंत कुमार ने बताया कि भारतीय योग संस्थान पूर्णिया से योगाचार्य कैलाश मंडल ने योग से होने वाले लाभों से अवगत कराया. इस दौरान उनके द्वारा अनुलोम विलोम, कपाल भाती समेत कई योग कराया. शनिवार की सुबह भी सभी योग के दौरान कई तरह की जानकारी से अवगत कराया. मालूम हो कि कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में सीएसई, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, मैकेनिकल एंड स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक भीएलएसआइ कुल सात ब्रांच से बीटेक की पढ़ाई हो रही है. जबकि एमटेक इन भीएलएसआई पिछले साल से व इस साल से मैनिफैक्चिरंग इंजीनियरिंग तीस सीटों के साथ एमटेक शुरू किया गया है. दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शनिवार की दोपहर बाद इंडक्शन कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां नामांकित छात्राओं ने अलग-अलग विधा में भाग लिया. इस दौरान कई छात्रों ने कविता, लेखन, भाषण के नयी तकनीक से अवगत हुए. मालूम हो कि बीस दिनों तक चलने वाले इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रो तालिब अहमद के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर डॉ धर्मवीर यादव, प्रो रामचन्द्र कुमार, प्रो मनन के अलावा करीब 35 की संख्या में संकायाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version