शिक्षकों को ढूंढने में बीत जाता है छात्रों का समय

आरडीएस कॉलेज सालमारी में उपस्थिति भेजने के नाम पर कोरम किया जा रहा पूरा

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:22 PM

पूणिया विवि अंतर्गत जिले का एकमात्र अनुमंडल स्तर का अंगीभूत इकाई आरडीएस कॉलेज सालमारी का हाल बदहाल है. पीयू द्वारा सभी कॉलेज प्रशासन को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कमियों की उपस्थिति भेजने के लिए बारह बजे का समय निर्धारित किया गया है. आरडीएस कॉलेज सालमारी में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कमियों की उपस्थिति भेजने के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. ऐसा इसलिए की सोमवार को पड़ताल के दाैरान बारह बजे तक कॉलेज के अधिकांश छात्र शिक्षकों को ढूंढते रहें. एकमात्र अंग्रेजी के शिक्षक डॉ मनोज कुमार पांडेय शिक्षक सदन में मौजूद रहे. जबकि प्राचार्य के प्रभार में रहे प्रो टीकेश्वरनाथ जंघेल को छात्रों को ढूंढने में आधा समय बीत गया. बारह बजे के बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रफुल्ल कुमार परीक्षा विभाग में पहुंचे. जहां छात्र छात्राओं का कार्य किया गया. इससे पूर्व कॉलेज के शिक्षकेत्तर कमियों द्वारा पार्ट टू 2024 के छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन के लिए कागजात जमा के दौरान काफी भीड़ लगी रहीं. कई छात्र छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज पहुंचे थे. उनलोगों ने बताया कि कॉलेज की स्थिति काफी खराब है. खासकर शिक्षकों की आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है. इससे उनलोगों को परेशान होना पड़ता है. कभी कभार शिक्षकों के नहीं रहने के कारण उनलोगों को बिना पढ़ाई के बैरंग लौटने की मजबूरी बन जाती है. इधर अभाविप के बासु कुमार, प्यारेलाल समेत अन्य ने बताया कि एक तो शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कमियों की संख्या काफी कम है. उसके बाद भी शिक्षकों के समय पर नहीं आने से छात्र अपने कार्य को लेकर बार बार कॉलेज का चक्कर लगाने को विवश हैं. उनलोगों ने बताया कि सोमवार को 1:30 बजे तक शिक्षक व शिक्षकेत्तर कमियों की उपस्थिति नहीं भेजी गयी थी. उनलोगों ने आशंका जताया है कि उपस्थिति भेजने में भी मनमानी की जाती है.

मैनुअल भेजी जाती है शिक्षक व शिक्षकेत्तर कमियों की उपस्थिति

अभाविप के बासु कुमार समेत कई कमियों ने बताया कि विवि का निर्देश है कि बायोमेट्रीक मशीन से उपस्थिति भेजी जाये. लेकिन कॉलेज में लगे बायोमेट्रीक मशीन करीब दो साल से खराब है. जिसका नतीजा है कि जब तब शिक्षकों व कमियों की उपस्थिति भेजी जाती है. विवि द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण इनलोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उनलोगों ने विवि के पदाधिकारियों को फोन से सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है.

कॉलेज प्रशासन को समय से उपस्थिति भेजने का है निर्देश

पीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ पटवारी यादव ने बताया कि पूर्व में सभी कॉलेजों के प्राचार्य को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रीक मशीन से भेजने के लिए निर्देश दिया गया था. महाविद्यालय में मशीन खराब है. इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. मैनुअल रूप से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति भेजने के लिए समय निर्धारित है. समय पर उपस्थिति नहीं भेजने वाले कॉलेज प्रशासन के बारे में कुलपति से अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version