पार्ट थर्ड के प्रवेश पत्र में त्रुटियों से छात्र हैरान, चार की जगह तीन ऑनर्स विषय अंकित

कई प्रवेश पत्र में फोटो नहीं रहने से परीक्षा को लेकर उहापोह की स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:45 PM

कटिहार. स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा 21 मई से जिले के छह परीक्षा केंद्राें पर ली जायेगी. इसके लिए छात्रों के प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना से उत्साहित थे. लेकिन सोमवार को परीक्षा से एक दिन पूर्व कई परीक्षार्थियों के जारी प्रवेश पत्र में चार ऑनर्स व एक जीएस विषय के जगह तीन ऑनर्स विषय के साथ एक जीएस विषय अंकित रहने से खुशी बेचैनी में बदल गयी. इससे कई छात्र दिन भर परेशान रहे. इसकी शिकायत अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, कार्यालय मंत्री रवि सिंह के नेतृत्व में पीयू परीक्षा नियंत्रक व केबी झा कॉलेज प्राचार्य से की गयी. एक ओर जहां प्राचार्य ने इसे विवि का मामला कहकर जहां पल्ला झाड़ लिया. दूसरी ओर परीक्षा नियंत्रक पीयू डॉ एके पांडेय द्वारा सभी की सूची उनके व्हाटसएप पर भेजे जाने की बात कही गयी. कुछ देर बाद सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र उनके मोबाइल पर सेंड किया गया. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आने से वे लोग परेशान हो गये. उनलोगों के समक्ष पार्ट थर्ड की परीक्षा देने को लेकर ऊहापोह की स्थिति रही.

कई छात्र हो रहे परेशान, नहीं मिल रहा संतोषजनक जवाब

केबी झा कॉलेज के पार्ट थर्ड के छात्र प्रिंस कुमार निराला, मोहन कुमार पोद्दार, आनंद कुमार, प्रतिष्ठा गणित बिषय बताया कि उनके प्रवेश पत्र में चार ऑनर्स विषय के जगह महज तीन पेपर अंकित थे. जबकि रति कुमारी नियमित छात्रा पार्ट थर्ड बीएम कॉलेज बरारी, सब्सिडयरी उदू, अंग्रेजी और पर्सियन एवं जीएस, आरडीएस कॉलेज सालमारी पार्ट थर्ड बैक 2024 का छात्र शहबाज आलम का प्रतिष्ठा इतिहास और सिस्टम ऑफ साइकॉलोजी का कहना था कि उनलोगों के प्रवेश पत्र में न तो तस्वीर थी न ही पूरे ऑनर्स विषय अंकित थे. यहां तक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में महज सब्सिडयरी विषय की अंकित रहने से वे लोग परेशान रहे. उनलोगों ने प्राचार्य से इस दिशा में मार्गदर्शन करने की अपील की. मामले में केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह का कहना था कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विवि स्तर से भराया गया था. इसे विवि प्रशासन को अवगत कराने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version