एक ही दिन द्वितीय सेमेस्टर को रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग पत्र जारी होने से छात्र हैरान

पहले पत्र में रजिस्ट्रेशन के लिए छह सौ रुपये शुल्क थी निर्धारित, दूसरे में नि:शुल्क

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:04 PM

पूणिया विवि परीक्षा विभाग के जारी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 सीबीसीएस ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए एक ही तिथि में दो अधिसूचना जारी किये जाने के बाद छात्र हैरान हैं. तीस अप्रैल को परीक्षा विभाग से जारी पत्र में ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए जहां कॉलेज के प्राचार्यों व प्रभारी प्राचार्य को छह सौ रूपये शुल्क के साथ तीस अप्रैल से दस मई तक पंजीयन प्रपत्र भराने के लिए आदेश दिया गया है. पुन:तीस अप्रैल को ही पूर्व में जारी पत्र निरस्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं के लिए सेमेस्टर द्वितीय पंजीयन नि:शुल्क कराने के आदेश से जहां एक ओर कॉलेज प्रशासन हतप्रभ हैं दूसरी ओर छात्र संगठनों ने इस पर सवाल खड़ा किया है. अभाविप के एसडब्ल्यूसी मेंम्बर विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह समेत अन्य का कहना है कि पूर्णिया विवि द्वारा इस तरह से भेग में रखकर पत्र जारी कर छात्रों को दिग्भ्रमित कर अतिरिक्त राशि वसूलने की तैयारी की गयी थी. दूसरे विवि द्वारा पंजीयन नि:शुल्क के लिए पत्र वायरल होने के बाद पीयू सचेत हुआ. उनलोगों ने बताया कि छात्रों का कार्य कभी भी समय पर नहीं कराकर दिग्भ्रिमत किये जाने की हमेशा से परंपरा रही है. मामले में पीयू के डीएडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम द्वारा बताया कि पूर्व के पत्र को निरस्त करते हुए छात्र-छात्राओं का पंजीयन नि:शुल्क हो इसको लेकर दूसरा पत्र जारी किया गया है. पंजीयन दस मई तक हर हाल में कराने का निर्देश दिया गया है.

———————

बीएड द्वितीय खंड की सात से होगी आंतरिक परीक्षा

कटिहार. डीएस कॉलेज बीएड विभाग में गुरुवार को एक बैठक हुई. अध्यक्षता बीएड के एचओडी डॉ अजीजुल इस्लाम ने की. इस दौरान निर्णय लिया गया कि बीएड द्वितीय सत्र 2022-24 के प्रशिक्षु प्रशिक्षुओं का इंटरनल परीक्षा चार दिनों तक आयोजित कर पूरा कर लिया जाय. आंतरिक परीक्षा सात, आठ, नौ एवं दस मई को लेने पर निर्णय बनी. इस मौके पर बीएड के प्राध्यापक डॉ आशुतोष सिंह, डॉ प्रेरणा मंध्याहन, प्रो रवि कुमार, बिंटू, संगीत शिक्षक मृणाल चक्रवती, प्रो हर्षवर्द्धन कुमार के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version