डीएस कॉलेज में लंबित प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे छात्र

विवि व कॉलेज प्रबंधन के टाल मटौल रवैये से परेशान हैं यूजी उत्तीर्ण सैकड़ों छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:35 PM

कटिहार. पीयू द्वारा पीजी चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-24 में नामांकन आदेश के बाद पहले दिन डीएस कॉलेज में नामांकन कार्य शुरू नहीं होने से छात्र परेशान रहें. ऐसा इसलिए कि पीजी थर्ड सेमेस्टर में उत्तीर्ण छात्रों का टीआर अब तक महाविद्यालय उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. विवि पीयू द्वारा ग्यारह मई को पीजी चतुर्थ सेमेस्टर 2022-23 में नामांकन को लेकर 13 से 18 मई तक नामांकन के लिए तिथि जारी कर दिया गया है. पहले दिन नामांकन को परेशान छात्र प्राचार्य कक्ष से लेकर प्रधान सहायक कक्ष का चक्कर लगाने को विवश रहें. इस दौरान कई डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार का कहना था कि विवि नामांकन के लिए तिथि जारी कर दिये जाने के बाद भी टीआर, अंकपत्र उपलब्ध नहीं कराने के कारण कॉलेज प्रबंधन को छात्रों के गुस्से का कोपभाजन बनना पड़ता है. उन्होंने बताया कि यूजी में सैकड़ों उत्तीर्ण छात्र हैं. जिनका अब तक अंक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. इसको लेकर प्रतिदिन छात्र छात्राएं कॉलेज आते हैं. खासकर दूर दूर से छात्राओं को प्रतिदिन कॉलेज आने से उनलोगों को मानसिक परेशानी से रुबरू होना पड़ रहा है. विवि द्वारा अक्सर छात्रों को यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि कॉलेज से आवेदन विवि को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जबकि छात्रों को विवि भेजे गये आवेदनों की पावती उपलब्ध करा दिया जाता है. उनका कहना था कि पीजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 18 मई से 24 मई तक निर्धारित किया गया है. टीआर उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण पीजी द्वितीय सेमेस्टर में नामांकन को लेकर छात्रों को परेशानी होगी. इससे नकारा नहीं जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version