Katihar news : नवम से बारहवीं के विद्यार्थियों को कराया गया जूट मिल का भ्रमण
छात्राएं नवाचार उद्ययमिता व विज्ञान की व्यावहारिक समझ से हुए रूबरू
कटिहार. जिले के पांच विद्यालयों के कक्षा नवम से लेकर बारहवीं तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का सनबायो मैन्युफैक्चरिंग प्रालि का भ्रमण कराया गया. भ्रमण के लिए 24 दिसंबर 24 को अलग-अलग विद्यालय प्रधान के नाम एक पत्र भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के दिया गया था. जिसके आलोक में दिसंबर माह के अंतिम दिन से एक दिन पूर्व प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात, राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा, बीपीएसपी मनिहारी, उच्च विद्यालय बारसोई एवं कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया के 125 छात्र-छात्राओं का भ्रमण कराया गया. सभी पांच विद्यालयों के सैकड़ों छात्रों को डहेरिया स्थित जूट मील ले जाया गया. जहां मील में रखे कई प्रकार के पाट पूर्जा व उपकरणों से रूबरू कराया गया. विद्यार्थियों ने उद्योगों के गतिविधियों एवं क्रियाकलापों को देखा. इस दौरान उनके अंदर नवाचार, उद्ययमिता एवं विज्ञान की व्यावहारिक समझ को विकसित किया गया. इस दौरान जूट के कच्चे माल से तैयार होने वाली सामग्रियों को दिखाते हुए इसके बारे में समझाया गया. इन उत्पादों को बिहार के बाहर भी भेजा जाता है. जूट मिल के इतिहास के बारे में भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया. मालूम हो कि सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उक्त परिभ्रमण के लिए परिवहन प्रबंध भारतीय मानक ब्यूरो पटना शाखा कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया था. इससे पूर्व प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार कर्ण, बीआईएस क्लब के मेंटर रश्मि, फरहत परवीन व उक्त विद्यालय के पच्चीस विद्यार्थियों को सुबह ग्यारह बजे रवाना किया गया. इसके लिए पटना से भी टीम आयी थी. जिसमें राकेश रंजन, प्रशांत तिवारी, ओमप्रकाश मुन्ना आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है