कटिहार. भेरिया रहिका अवस्थित कटिहार अभियंत्रण विभाग के यांत्रिकी विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर सोमवार को तकनीकी व्याख्यान का शुभारंभ किया गया. व्याख्यान द्वारा वर्तमान परिवेश में रोबोटिक्स व ऑटोमेशन को उद्योग में महत्ता को लेकर छात्रों को अवगत कराया गया. मुख्य वक्ता के रूप में आइआइटी धनबाद के प्रो डॉ जफर आलम को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने ऑटोमेशन व रोबोटिक्स के उपयोग व्यापक पैमाने में उद्योगाें में किये जाने की जानकारी साझा की. कार्यक्रम में संस्थान के करीब एक सौ तीस छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन यांत्रिक विभाग के सभाकक्ष में पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह से अपराह्न साढ़े बारह बजे तक किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत यांत्रिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सूर्य कुमार, डॉ राम कुमार, डॉ अरविंद प्रसाद द्वारा प्रो जफर आलम को पुष्पगुच्छ देकर की गयी. डॉ जयंत कुमार ने अतिथि वक्ता का स्वागत मोमेंटो भेंटकर किया गया. यांत्रिकी के सहायक प्राध्यापक डॉ अरविंद प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ राम कुमार सहित सभी यांत्रिक विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अरविंद प्रसाद, डॉ सूर्य कुमार, डॉ जयंत कुमार, रामचन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार मौजूद थे. छात्र-छात्राओं ने व्याख्यान को सुनकर रोबोटिक्स एवं आटोमेशन से संबंधित कार्याें का मार्गदर्शन प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है