18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत छात्रों को किया गया जागरूक

उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी की दो छात्राओं को किया गया सम्मानित

कटिहार. भारत सरकार के अभियान सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के अंतर्गत कटिहार के महापौर और उपमहापौर ने सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी के छात्रों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बारिश से होने वाले नये-नये बीमारियों से बचाओ को लेकर जागरूकता फैलाने व उससे बचने के उपाय बताया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को अपने आसपास व मोहल्लों में सफाई रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि सूखा व गीला कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें. स्कूली बच्चों को बिस्कीट के रेपर व पॉलीथिन को जहां तहां नहीं फेंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों को अपने पॉकेट में रखकर जहां डस्टबिन मिले. उसी में फेंकने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलना संभव है. उन्होंने डायरिया को लेकर विशेष ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि डायरिया होने की स्थिति में सबसे पहले ओआरएस का इस्तेमाल करें. अगर यह भी नहीं मिले तो पानी को गर्म कर हल्का चीनी और नमक मिलाकर घोल बना लें. इसी घोल को दिन भर पीने के लिए उपयोग करें. निगम के सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा छात्रों को हरे और नीले डब्बे के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही छात्रों से अपील किया कि वे अपने बड़ों को भी समझाए कि सूख गीला कचरा अलग-अलग करके ही दें. मौके पर मेयर उषा देवी अग्रवाल द्वारा ताइक्वांडों में राज्यस्तर पर गोल्ड मेडल लाने वाली दो छात्राओं में पायल व रोशनी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निगम के उपमेयर मंजूर खान, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, नून अली खान, डीपीओ प्रेमशंकर झा, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार वर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें