केबी झा कॉलेज में ऑनलाइन मिलेगा छात्रों को सीएलसी
तत्काल के लिए देना होगा छात्रों को 60 रुपये का शुल्क
कटिहार. केबी झा कॉलेज में ऑनलाइन टीसी समेत चार तरह के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने 19 जून को एक नोटिस जारी कर छात्रों को जानकारी दी है. बताया गया कि इंटर सत्र 2022-24 के सभी छात्र छात्राएं 19 जून से महाविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर सीएलसी, टीसी, टेस्टीमोनियल अलग-अलग शुल्क ऑनलाइन जमा कर महाविद्यालय से वांछित प्रमाण पत्र ले सकते हैं. जारी नोटिस में सभी प्रमाण पत्रों का अलग-अलग शुल्क भी निर्धारित किया गया है. टीसी व सीएलसी के लिए चालीस रूपये, तत्काल में दोनों प्रमाण पत्र के लिए 60 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. जबकि टेस्टमोनियल के लिए 20 रुपये एवं तत्काल में इसी प्रमाण पत्र को लेने के लिए 40 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. साधारण शुल्क जमा कर कागजात जमा करने के तीन दिन बाद प्रमाण पत्र महाविद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे. जबकि तत्काल के लिए जमा शुल्क व कागजात जमा करने के एक दिन बाद प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए छात्रों को कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट लॉगिन पर क्लीक कर अप्लाई फोर सटिफिकेट को क्लीक करेंगे. उसके बाद तालिका खुल जायेगा. उसके बाद पेमेंट में जाकर भुगतान करेंगे. भुगतान के बाद उसके प्रिंट आउट के साथ इंटर का अंकपत्र की छायाप्रति, इंटर प्रवेश पत्र की छाया प्रति, नामांकन रसीद, पंजीयन प्रपत्र भराने की रसीद एवं इंटर परीक्षा का प्रपत्र भरने की रसीद की छाया प्रति, आधार कार्ड, ऑनलाइन भुगतान के प्रिंट आउट की दो प्रति महाविद्यालय काउंटर पर जमा करना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है