स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की

स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:21 PM

अमदाबाद प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पूजा अर्चना को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. स्कूली बच्चे सुबह से ही पूजा को लेकर पूरे दिन पूजा पंडाल एवं स्कूलों में बने रहे. प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय अमदाबाद, बाकरगंज, बड़ा रघुनाथपुर सरस्वती मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही थी. पूजा अर्चना में आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, सहायक शिक्षिका गुंजन कुमारी, सेवानिवृत शिक्षक हरेराम यादव, सरस्वती चौक पर किशन कुमार रजक, चंदन कुमार रजक, वार्ड पार्षद पीके रजक, सुबोध मंडल, शिक्षक पंकज कुमार ग्रोवर सहित अन्य स्थानों पर अन्य लोगों द्वारा धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version