23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोग

बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाये हैं लोग

कटिहार. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने इन दिनों लोगों का दम निकाल दिया है. भादो माह में भी सूर्य की तपिश का कहर कुछ ऐसा है कि आसमान से मानो आग बरसा रहा हो. मानसून ने भी सभी को निराश किया है. मानसून प्रवेश होने में सबसे ज्यादा बारिश होती थी. लेकिन आलम यह रहा की मानसून में भी किसानों ने अपने आपको ठगा हुआ महसूस किया है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए लोग बारिश के लिए आसमान निहार रहे हैं. बारिश है की होने का नाम नहीं ले रही. मौसम विभाग के द्वारा आगे कुछ दिन मौसम में थोड़ी नरमी की संभावना जता रहे है. लेकिन हालत यह है कि अब तो बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. इससे पहले सोमवार के दिन भी गर्मी से लोग पूरी तरह से निढाल रहे. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने सोमवार को लोगों को बेदम कर दिया. सोमवार को उच्चतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप व बढ़ती गर्मी इस कदर बढ़ी ही की गर्मी से लोगों के पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे है. सुबह से ही सूर्य की किरने निकलने के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर देती है. सूर्य की तपिश में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है. दोपहर को तो गर्मी से लोगों का दम निकलने लगता है. शाम के बाद सूर्य की किरणों में थोड़ी नमी आने से गर्म का एहसास देर शाम तक रहा. शाम 7:00 बजे के बाद ही लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत की सांस ली. लेकिन उमस बरकरार रहा. इस बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों के बीमार होने की संभावना काफी बढ़ गयी है. प्रचंड गर्मी से हर कोई राहत पाने के लिए कई जुगाड़ अपना रहे हैं. उमस भरी गर्मी में खूब सता रही बिजली

इस उमस भरी गर्मी के बीच बिजली के कटे जाने पर लोगों की और परेशानी बढ़ा रही है. रह-रह कर शहरी क्षेत्र के कई जगह में बिजली काटना गर्म मौसम में और लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. बाहर धूप की तपिश से लोग परेशान हो ही रहे हैं तो घर में बिजली के नहीं रहने से और परेशान हो उठते हैं. गर्मी का पारा इन दिनों कुछ इस कदर बढ़ गया है कि घर में लगे पंखे, एसी, कूलर भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहे है. पंखा चलने के बाद भी पंखा से गर्म हवा का झोंका फेंक रहा है. तेज धूप के कारण लोग घर पर ही समय बिताना पसंद कर रहे हैं. काम से निकलने वाले लोग छाता, दुपट्टा बांधे या चेहरा पर तौलिया लपेटे किसी तरह से अपना बचाव करते नजर आते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें