Katihar news : खेतों में वर्मी कम्पोस्ट व जीवामृत का भरपूर उपयोग को दिया सुझाव
मृदा को मजबूत व उर्वरक बनाने को लेकर दी गयी जानकारी
कटिहार. जिले भर में गुरुवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया. इसी क्रम में सदर प्रखंड के कृषि भवन, दलन पूरब पंचायत के सिरसा में भी पीपीएल की ओर से विश्व मृदा दिवस मनाया गया. इस क्रम में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मृदा को मजबूत व उर्वरक बनाने को लेकर कई तरह की जानकारी दी गयी. पारादीप फास्फेट एजेंसी के मैनेजर गोपाल कृष्ण पांडेय ने मृदा परीक्षण और मृदा पोषक तत्व विश्लेषण के महत्व, मृदा परीक्षण मूल्य के आधार पर पोषक तत्वों के प्रबंधन, लवणीय और सोडिक मिट्टी के सुधार सीधे और जटिल उर्वरक के प्रयोग के बारे में बताया. किसानों के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में अवगत कराया गया. मिट्टी को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए उन्होंने भूमित्रा को खेत में डालने का सुझाव दिया. एसडीपीसीएल सिरसा कटिहार के सीईओ सह बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर रविशंकर श्रवणे ने बताया कि प्राकृतिक खेती करने पर जोर दिया. साथ ही वर्मी कम्पोस्ट व जीवामृत भरपूर उपयोग करने के लिए सुझाव दिया. मिट्टी जांच पर किसानों को जागरूक रहने की अपील की. मौके पर कृषि समन्वयक स्वीटी कुमारी, किसान सलाहकार संजू कुमारी, पूनम कुमारी, सीईओ प्रणव कुमार, सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर, सुनील कुमार सिंहक, प्रीतम कुमार समेत अन्य किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है