कांग्रेस विधायक डॉ शकील के पुत्र के आत्महत्या से बरारी काबर में शोक की लहर

कांग्रेस विधायक डॉ शकील के पुत्र के आत्महत्या से बरारी काबर में शोक की लहर

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:26 PM

प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के काबर निवासी सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां के 17 वर्षीय पुत्र अयान खां के निधन की खबर से काबर सहित पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. लोग यह खबर सुनते हीं मुंह से आह निकल रहे कि यह क्या हो गया. कांग्रेस नेता अरविंद सिंह बंटी, मिथिलेश सिंह, पंचानंद कुंवर, अरुण मेहता, आजाद, कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदयाल सिंह, सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाइटी चेयमैन गोविंद सिंह, मुखिया मिकाईल, इब्राहिम, मसकुर आलम, शिवकुमार यादव, तनवीर आलम, मकबूल हुसैन, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, प्रियंका देवी, बहादुर सिंह, शेख हिदायत, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार यादव, दिलीप कुमार ठाकुर, राजकिशोर यादव, लोजपा एससी एसटी जिलाध्यक्ष राजकिशोर पासवान आदि ने विधायक पुत्र आयन खां के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. —————————————————————————- विधायक पुत्र के निधन पर शेाक की लहर प्रतिनिधि, कदवा बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान के एकलौते पुत्र 17 वर्षीय अयान के आकस्मिक निधन से कदवा वासियों में शोक का लहर व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को अयान का शव पटना के सरकारी आवास पर फंदे से लटका हुआ मिला. कांग्रेस प्रतिनिधि पूर्व जिला परिषद नौशाद आलम, पूर्व प्रमुख पारस राय, अंसार काजमी, मिंटू सिंह आदि ने संवेदना व्यक्त किया है. ———————————————————————— सीएलपी लीडर शकील के पुत्र के आकस्मिक निधन से सांसद दुखी, कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक प्रतिनिधि, कटिहार सांसद तारिक अनवर ने कांग्रेस बिहार बिधान मंडल के सीएलपी लीडर डॉ शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र अयान के असामयिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक जताया है. सांसद ने अपने शोक संदेश मे कहा कि जैसे ही अयान की मृत्यु की खबर मिली. बेहद दुःख हुआ. दिल को झकझोर देने वाली घटना है. बड़ा ही मासूम लड़का था. हम सब इस गहरी दुख की घड़ी मे कांग्रेस नेता शकील के साथ खड़े है.अल्लाह तआला से गुज़ारिश है कि परिवारजनों को इस गहरी दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करें. उन्होंने शकील को ढांढस बंधाया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने भी दुख प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, पूर्व विधायक सुनीता देवी, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, दिलीप विश्वास, संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, बीके ठाकुर, शंकर सिंह, प्रो विनोद यादव, शाहनवाज खान, पंकज तमाखूवाला, प्रह्लाद गुप्ता, आम्रपाली यादव, विकास सिंह इंटक, निक्कू सिंह वार्ड पार्षद, आफताब आलम, कंचन दास, आले रसूल, असलम, रिंकू मिश्रा, पुतुल सिंह, सांसद के निजी सचिव गुलाम मोहम्मद शहदुल हक, सऊद मुखिया, अल्तमश दीवान, हसन अधिवक्ता, शंकर साह, मीनाक्षी श्वेता, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, राज आनंद सिंह, पप्पू कश्यप, मन्नी पासवान, इश्तियाक, सीबी सिंह, प्रीतम चक्रबत्ती, रियाज, धनंजय ठाकुर, आदिल आदि नेताओं ने दुःख प्रकट करते हुए शोक जताया एवं ईश्वर से प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी को शकील अहमद खान एवं उनके परिवारजनों को सहने का संबल प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version