19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : सात माह से चल रहा था सुमन का चला रहा था प्रेम प्रसंग

युवक की मौत की खबर सुनकर डुमरिया में फैली सनसनी

कुरसेला. डुमरिया गांव में युवक के मौत की खबर से सनसनी फैल गयी. गांव के लोग अचंभित होकर चर्चा कर रहे थे. आखिर यह घटना कैसे घटित हो गयी. निकट परिवार के सदस्यों को छोड़ युवक का युवती से प्रेम संबंध होने की जानकारी किसी को नहीं थी. परिजनों ने बताया कि युवक का युवती से प्रेम संबंध लगभग एक वर्ष से चल रहा था. जबकि मृतक का भाई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विगत सात महीने से युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. युवक सुमन ने प्रेम संबंध का जानकारी अन्य लोगों तक नहीं पहुंचने दिया था. युवक जीबी कॉलेज नवगछिया में बीएससी का छात्र था. जानकारी के अनुसार, युवती नवगछिया के किसी कॉलेज की छात्रा है. पढ़ाई करने के लिए नवगछिया आवागमन करने के दरम्यान युवक युवती की नजदीकियां बढ़ गयी. यह नजदीकी प्रेम संबंध में बदल गयी. परिवार के लोग युवक के युवती से फोन पर बात करने के जानकारी से वाफिक थे. घर वालों ने इस ओर खास ध्यान नहीं दिया. आखिरकार प्रेम का परिणिती युवक के मौत होकर समाप्त हो गया. युवक और युवती अलग-अलग जाति से थे. इस वजह से दोनों का शादी होने का गुंजाइश कम था. उधर युवती के परिजनों को युवक से प्रेम संबंध की जानकारी मिलने पर नागवार लग रहा था. प्रयास के बाद दोनों इस संबंध को तोड़ नहीं पा रहे थे.

रात में युवक समेली विष्णीचक क्यों गया

सवाल उठता है कि युवक किस परिस्थिति में किसके बुलावे पर रात में डुमरिया से विष्णीचक पहुंचा था. समेली विष्णीचक में युवक के साथ मारपीट का घटना क्या सुनियोजित था. अगर यह सुनियोजित नहीं था तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि युवक के साथ मारपीट का घटना घटित हो गयी. सवालों का जवाब सही पुलिस अनुसंधान में सामने आ सकेगा. यह पोस्टमार्टम रिर्पोट के सामने आने के बाद ज्ञात हो सकेगा. बताया गया कि युवक को पीठ और उसके सामने गले पर गहरे चोट का निशान पाया गया था. पिटाई के स्थिति पर गौर करने पर प्रतीत होता था कि पिटाई करने वाले ने किस हालात में पीठ और गले के समीप पिटाई की. इन सारे सवालों का जवाब फिलहाल अनुत्तरित है.

परिजनों में युवक के मौत से कोहराम

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा था. परिजन महिलाएं दहाड़े मार विलाप कर रही थी. मृतक की मां पुत्र के मौत के वियोग में दहाड़ मार रोकर बेसुध हो गयी थी. परिवार के लोगों को जबान लड़के के मौत के गम ने दहला कर रख दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें