24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवाहाटी से वाया कटिहार होकर और अधिक समर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

गर्मी में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय

गर्मियों के दौरान यात्रियों की मांग में आकस्मिक वृद्धि को पूरा करने के लिए गुवाहाटी से तीन जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. इसमें दो जोड़ी ट्रेन वाया कटिहार होकर चलेगी. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी. उन्होंने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन जम्मू-कश्मीर के जम्मू तवी एवं गुवाहाटी के बीच नौ-नौ फेरों के लिए चलेगी और दूसरी ट्रेन पुणे, महाराष्ट्र स्थित हडपसर एवं गुवाहाटी के बीच दोनों दिशाओं में आठ-आठ फेरों के लिए चलेगी. दोनों ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और शयनयान श्रेणी के कोच होंगे. गुवाहाटी से अगरतला के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 05656 गुवाहाटी – जम्मू तवी 06 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20:30 बजे रवाना होगी और बुधवार को जम्मू तवी 17:35 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 05655 जम्मू तवी – गुवाहाटी 09 मई से 04 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से 10:00 बजे रवाना होगी और शनिवार को गुवाहाटी 13:20 बजे पहुंचेगी. अपने दोनों दिशाओं की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, सहारनपुर, लुधियाना, कठुआ में होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 05610 गुवाहाटी – हडपसर 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20:40 बजे रवाना होगी और बुधवार को हडपसर 18:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 05609 हडपसर – गुवाहाटी 09 मई से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को हडपसर से 10:00 बजे रवाना होगी और शनिवार को गुवाहाटी 08:15 बजे पहुंचेगी. अपने दोनों दिशाओं की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, कटिहार, बरौनी, दानापुर, बक्सर, मिर्ज़ापुर, सतना, इटारसी, कोपरगांव होकर चलेगी. वन-वे स्पेशल ट्रेन संख्या 05663 गुवाहाटी – अगरतला गुवाहाटी से मंगलवार यानी 07 मई, 2024 को 23:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन अगरतला 16:00 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें