22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में धूप, देरशाम झमाझम बारिश, उमस से जीना मुहाल

चाैक- चौराहों पर एक बार फिर से जलजमाव, लोग परेशान

कटिहार. दो दिनों के मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार की दिन भर धूप निकलने से लोग जहां राहत महसूस कर रहे थे. देर शाम करीब पांच बजे के बाद झमाझम बारिश से लोग एक बार फिर परेशान हो गये. चौक- चौराहों पर जलभराव से लोगो को काफी परेशानी हुई. मूसलाधार बारिश के दौरान बचने के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान छुपने के लिए इधर उधर दुकान की ओर राह कर अपने आपको पानी से बचाया. मालूम हो कि नेपाल की तराई में अधिक बारिश के बाद शनिवार को कोसी बराज के सभी 56 गेट खोल दिये जाने की सूचना से लोग ऐसे ही परेशान हैं. कोसी बराज से अचानक छह क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ दिये जाने के बाद शहर के आमजनों में कई तरह की चर्चाएं होती रही. सभी ने सोलह साह पूर्व आयी बाढ़ से तबाही को याद कर परेशान होने लगे. देर शाम झमाझम बारिश के बाद लोग दहशत में हैं. अधिक बारिश होने के कारण शहर के मुख्य चौराहों पर जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहें. इधर वार्ड के निचले मोहल्लों के घरों के सामने अत्यधिक जलजमाव होने के कारण लोग घरों में दुबके रहें. वार्ड नंबर दो के छोटू सिंह, राहुल सिंह समेत अन्य का कहना है कि विगत दो दिनों तक लगातार बारिश के बाद से उनलोगों के घरों के सामने जलजमाव होने जाने के कारण अब वे लोग मुख्य सड़कों तक पहुंचने के लिए बांस की चचरी का निर्माण करवा रहे हैं. इससे पूर्व वे लोग वाहन की ट्यूब के सहारे घर से मुख्य सड़क तक आवागमन करने को विवश रहें. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी छोटे- छोटे स्कूली बच्चों को हो रही है. घर बाहर मुख्य सड़क पर लाकर उन्हें स्कूल ड्रेस आदि पहनाने के बाद स्कूल भेजना पड़ रहा है. शनिवार की देर शाम हुई मूसलधार बारिश के बाद समस्या और गंभीर हो गयी है.

शहर के चौक- चौराहाें पर जलजमाव से लोग परेशान

मूसलाधार बारिश के बाद एक बार फिर से शहरी चौक के चौराहाें पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. खासकर न्यू मार्केट से दुर्गास्थान जाने वाली सड़क पर एक साइड करीब ठेहुना भर पानी भर जाने से दुकानदारों को दुकानदारी प्रभावित हुई. कई दुकानदारेां की माने तो उनके दुकान के सामने ही नाला बंद कर दिये जाने के कारण जलजमाव की समस्या अधिक रहती है. उनलोगों ने नगर प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था मुकम्मल कराने की मांग की. अगले माह से पर्व त्यौहार को लेकर भी दुकानदार परेशान हैं. उनलोगों की माने तो करीब एक साल से इस पथ पर कार्य हो रहा है. जिसके कारण जब तब जहां तहां गढ्ढा खोदकर कार्य शुरू कर दिया जाता है. दुर्गास्थान, नया टोला, केबी झा कॉलेज जाने वाली सड़क समेत कई चौक- चौराहों पर जलभराव से लोग परेशान रहें.

बिजली की आंख मिचौनी से लोग रहे परेशान

बारिश के दौरान बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान रहें. हालांकि दिन भर बिजली की स्थिति कमोवेश ठीक ठाक रही. देर शाम बारिश के दौरान बिजली की आंख मिचौनी शुरू होने से लोगों को अंधेरे में कार्य करने की मजबूरी रही. करीब दो घंटे से अधिक बारिश के बीच चार से पांच बार बिजली का आना जाना लगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें