शांतिपूर्ण माहौल में राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू
शांतिपूर्ण माहौल में राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार में सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू
– पहले दिन 1650 विद्याथियों ने दी गणित विषय की परीक्षा – 21 फरवरी तक संचालित होगी परीक्षा कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार से शांतिपूर्ण माहौल में सप्लीमेंटी परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा 21 फरवरी तक संचालित होगी. कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि पहली बार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार को सप्लीमेंट्री परीक्षा केन्द्र के रूप में चुना गया है. इस केन्द्र पर बिहार के कुल 19 पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली साढे नौ से साढे बारह व दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे तक होगी. दोनों पाली में गणित विषय की परीक्षा थी. जिसमें कुल करीब 1650 छात्र छात्राओं ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी. परीक्षा नियंत्रक, इंजीनियर अभिषेक कुमार ने परीक्षा के संचालन की तैयारी और व्यवस्था की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पहली बार है. जब राजकीय पॉलिटेक्निक कटिहार को सप्लीमेंट्री परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है. सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. प्राचार्य ने छात्रों को परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने और परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या के लिए परीक्षा केंद्र पर मौजूद प्रशासन से सहायता प्राप्त करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है