सुबह दस बजे से आपूर्ति रहेगी ठप
जिले के 22 स्थानों पर होगा बिजली तार, पोल व ट्रांसफाॅर्मर बदलने का काम
जिला में बिजली आपूर्ति सही तरीके से हो सके. इसको लेकर बिजली विभाग मंगलवार को जिला के 22 स्थानों पर बिजली के पोल, तार, ट्रांसफार्मर बदलेगा. इस संदर्भ में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आशीष रंजन ने बताया कि जिला में निर्वाध रूप से बिजली सप्लाई हो सके. इसको लेकर कार्य एजेंसी के द्वारा बिजली के पोल, तार तथा नए ट्रांसफार्मर बदले जायेंगे. ताकि जिले में बिजली की सप्लाई में कोई दिक्कतें न हो सके. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस बढ़ती गर्मी के बीच ओवरलोड का मामला काफी बढ़ गया है. जिस कारण से बिजली के तार, ट्रांसफार्मर टूटने और जलने की समस्या ज्यादा हो रही है. इन सभी को देखते हुए जिले के 22 स्थान में मरम्मति के काम को अंजाम दिया जायेगा. जिसमें कटिहार साउथ, मिरचाईबाड़ी, डीसीआर, बरारी, मनिहारी, अहमदाबाद, फलका, समेली, कोढ़ा, मानसाही, कुरसेला, बारसोई, आबादपुर, प्राणपुर, कदवा, आजमनगर शामिल है. जहां सभी स्थानों पर काम होगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से कार्य का संपादन किया जायेगा. संबंधित स्थलों की विद्युत आपूर्ति कार्य संपादित होने तक पूरी तरह से बिजली स्थगित रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील कि की बिजली कटने से पहले अपने दिनचर्या कामों को जैसे पानी स्टोर, मोबाइल चार्ज उपयोगी काम को समय रहते इसे पूरा कर लें.
बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में अनियमित विद्युत व्यवस्था को लेकर आमलोग परेशान है. बिजली की आंख मिचौनी की समस्या से कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत कोढ़ा के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासे परेशान व त्रस्त है. बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि हल्की से भी हवा चलने वह मौसम खराब हो जाने पर घंटा घंटा बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. जबकि अभी गर्मी का मौसम है और गर्मी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. ऐसे में सात आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि गर्मी में विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. हालात यह है कि बिजली की आंख मिचौनी से इनवर्टर भी ठीक से चार्ज नहीं हो पाती है. बिजली पूरे दिन आते जाते रहती है. जबकि रात के समय में भी विद्युत कटौती से लोगों की नींद हराम हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है