बंद समर्थकों ने एनएच 31 को जाम कर जताया विरोध
आजमनगर बाजार पर भारत बंद का रहा असर
कुरसेला. एससी/एसटी आरक्षण में क्रिमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कुरसेला नया चौक पर बुधवार को बंद समर्थकों ने एनएच 31 पर आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम में राजद व दलित बाम दल के नेताओं ने भाग लिया. सड़क पर झंडा लेकर आरक्षण पर मांगों को लेकर नारा लगाया गया. पूर्व जिप सदस्य सह राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के 70 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय को लागू करना होगा. ताकि पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों को सरकारी सेवाओं में आरक्षण का लाभ मिल सके. आरक्षण से समाज के कमजोर वर्गो के लोगों को सामाजिक उत्थान का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि आरक्षण में किसी प्रकार के कटौती होने पर लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. हाइवे का आवागमन अवरूद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम में कई यात्री वाहन फंसे रहे. बसों पर सवार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था. सड़क जाम के मौके पर अधिकारियों व पुलिस बलों को तैनात देखा गया. मौके पर दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के मुखिया ललन राम, दलित सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद पासवान, उत्तरी मुरादपुर पंचायत के मुखिया अविनाश सिंह, राजद के गणेश यादव, वार्ड पार्षद नागों राम, अमन आर्यन बिहारी राम, मनोरंजन पासवान आदि उपस्थित थे.
आजमनगर बाजार पर भारत बंद का रहा असर
आजमनगर. भारत बंद के दौरान आजमनगर में स्थिति तनावपूर्ण रही. आजमनगर केशरी चौक में मुखिया भरत कुमार राय के आह्वान पर अल्पसंख्यक समुदाय और भीम आर्मी के सैकड़ों सदस्यों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे घंटों तक सड़क जाम रही. आवागमन पूर्णतः बाधित रहा. इस घटना से स्थानीय व्यापार और जनजीवन गंभीर रूप से कई घंटों तक प्रभावित रहा. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया था. साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय एवं भीम आर्मी के सैकड़ों सदस्यों के लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से नाराज़गी जताते हुए डॉ भरत कुमार राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने चेताया था कि यदि भाजपा की सरकार आयी तो संविधान बदल दिया जायेगा. आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा. उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. लेकिन हम दलित समाज ऐसा कभी होने नहीं देंगे. हम अपने हक छीन कर लेंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि दलित विरोधी इस कानून को सर्वोच्च न्यायालय वापस नहीं लेती है तो भारत में अगस्त क्रांति के नाम से देश व्यापी आंदोलन किया जायेगा. मौके पर संजय कुमार राय उर्फ भोला, पोशवा राय, राहुल राय, सूरज रजक, रामु राय, बिट्टू बोसाक, अमर राय, बिनोद राय, कन्हैया राय आदि मौजूद थे.कोढ़ा में भी दिखा बंद का असर, एनएच 31 व 81 पर घंटों आवागमन रहा ठप
भीम आर्मी के आह्वान पर भारत बंद को लेकर भारत बंद का असर कोढ़ा में भी देखने को मिला. राष्ट्रीय राज मार्ग 31 व 81 पर को जामकर एससी-एसटी समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने आक्रोश जताया. कोढ़ा में भारत बंद का नेतृत्व कर रहे वकील दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलकर एक साजिश के तहत एससी-एसटी समाज के आरक्षण पर समाप्त करने का काम किया है. जिससे एससी- एसटी समाज के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भारत बंद है. अगर हमारे आरक्षण पर सुधार नहीं होगी तो जन आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान का आरक्षण के साथ खिलवाड़ करना केंद्र सरकार बंद करें. इस दौरान एससी- एसटी समुदाय के लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी समुदाय के लोगों का आरक्षण समाप्त कर दिया गया है. जब तक आरक्षण पुनः बहाल नहीं होता है. तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व 81 पथ को जामकर विरोध जताया गया. भारत बंद रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मौके पर दीपक दास, मुकेश दास, अवधेश राम, अनिल साह, संजय सवल, इंद्रदेव सिंह, विक्रम सरकार, बहत्तर सिंह, प्रीतम सिंह, ऐनुल हक, साबिर आदि मौजूद थे.भारत बंद के आह्वान पर एससी-एसटी समाज के लोगों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापनप्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर के प्रांगण में राजकुमार पासवान की अध्यक्षता में भारत बंद के आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठक कर आरक्षण मामले को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. बीडीओ मनीषा कुमारी को ज्ञापन सौंपते हुए मनोज ऋषि, गनौरी पासवान, बिनोद कुमार ऋषि, नूतन देवी, प्रतिमा देवी, अनीता देवी, मोसोमात फुलो देवी सहित दर्जनों दलित महा दलित लोगों ने बताया गया कि पंचायत में दलित, महा दलित को किसी तरह का कोई आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है. जांच कर आरक्षण का लाभ दिया जाय. इस मौके पर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों दलित, महादलित परिवार के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है