राजस्व अधिकारी ने आरडीएस कॉलेज सालमारी में पार्ट टू परीक्षा का किया औचक निरीक्षण
राजस्व अधिकारी ने आरडीएस कॉलेज सालमारी में पार्ट टू परीक्षा का किया औचक निरीक्षण
कटिहार. आरडीएस कॉलेज सालमारी में हो रही पार्ट टू 2024 की परीक्षा का रविवार को आजमनगर राजस्व अधिकारी अल्का आया ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परीक्षा में शामिल परीक्षाथियों को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने का निर्देश दिया गया. राजस्व अधिकारी के अचानक परीक्षा जांच के दौरान आने पर वीक्षकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि रविवार को दोनों पालियों में पार्ट टू की परीक्षा ली गयी. पहली पाली दस बजे से एक बजे तक राजनीतिक शास्त्र में 87 और द्वितीय पाली दो बजे से पांच बजे तक एलएसडब्ल्यू विषय में महज तेरह परीक्षाथी शामिल थे.
अभी से की जा रही 15 मई की परीक्षा की तैयारी
प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार यादव ने बताया कि 15 मई को करीब चार सौ परीक्षाथियों की परीक्षा है. इसके लिए करीब सात रूम बनाये गये हैं. परीक्षा में किसी तरह से परेशानी न हो इसको लेकर पूरा ख्याल रखा जा रहा है. प्राचार्य डॉ डीके यादव ने बताया कि राजस्व अधिकारी आजमनगर अल्का आया द्वारा कम संसाधन के बीच शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हो रही परीक्षा को लेकर व्यवस्था पर संतोष जताया. उन्होंने कहा है कि अनुमंडल स्तरीय अंगीभूत इकाई आरडीएस कॉलेज सालमारी में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन काबिले तारीफ है. इस दौरान वीक्षकों में प्रो कुमारी मंजरी, प्रो टीकेश्वर प्रसाद जंघेल, प्रो हीरालाल समेत अन्य मौजूद थे. परीक्षाा नियंत्रक प्रो प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि रविवार को हुई विषयों की परीक्षा के बाद पुस्तिका विवि डिस्पैच कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पार्ट टू की परीक्षा के साथ साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है