कदवा. प्रखंड के कुम्हड़ी पंचायत स्थित स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान शांति विहार कुम्हड़ी का 35वां वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण का दीक्षांत समारोह एवं कैंप फायर का आयोजन स्काउटिंग के शिक्षक काशी प्रसाद चौहान ने कराया. कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मंच संचालन चंद्रकिशोर मंडल ने किया. मौके पर विद्यालय के प्रोपराइटर विनोद कुमार भगत, बीपीएम एहतसामूल, बीआरपी शंकर दास, बंशीधर मंडल, नृपेंद्र गोपाल झा, ध्रुवचंद्र झा, दिलीप मेहता, रवि कुमार, दिलीप मंडल, रीता दास, पूजा सिंह, मोनू कुमार, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है