लापरवाही: पार्ट थर्ड मनोविज्ञान व भूगोल विषय के अंकपत्र से टेबुलेटर का हस्ताक्षर गायब

लापरवाही: पार्ट थर्ड मनोविज्ञान व भूगोल विषय के अंकपत्र से टेबुलेटर का हस्ताक्षर गायब

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:02 PM

– केबी झा कॉलेज में आधे से अधिक अंकपत्र का छात्रों ने कर लिया उठाव, डिग्री पर प्रश्नचिन्ह – असमंजस्य में छात्र, पीयू परीक्षा विभाग कर रहा परेशान – कन्या उत्थान योजना फॉर्म भरने में छात्राओं को हो रही परेशानी प्रतिनिधि, कटिहार सत्र नियमित के चक्कर में पीयू में जब तब परीक्षा ली जा रही है. आपाधापी इतनी है कि यूजी पार्ट थर्ड परीक्षा 2024, सत्र 2021-24 के विवि से बिना टेबुलेटर के हस्ताक्षर के ही मनोविज्ञान व भूगोल विषय के अंकपत्र जारी कर दिया गया. टेबुलेटर का हस्ताक्षर नहीं होने से छात्रों में अंक पत्र को लेकर असमंजस्य की स्थिति है. यह समस्या केबी झा कॉलेज में भेजे गये पार्ट थर्ड परीक्षा 2024 के भूगोल व मनोविज्ञान विषय की है. विवि की गलती को नजर अंदाज कर कॉलेज प्रबंधन द्वारा आधे से अधिक अंकपत्र छात्रों के बीच वितरण कर दिया गया. मामला तब प्रकाश में आया जब मनोविज्ञान विषय की एक छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और वितरण हो रहे अंकपत्र को रोक कर इसकी सूचना पीयू के परीक्षा विभाग को दी गयी. आधे से अधिक अंकपत्र का वितरण कर दिये जाने के बाद छात्र- छात्राएं परेशान हैं. कई छात्राओं का कहना है कि स्नातक उत्तीर्ण होने के बाद सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत पचास हजार रूपये देने का प्रावधान है. इसमें अंकपत्र आवश्यक रूप से जमा किया जाना है. ऐसे में बिना टेबुलेटर के हस्ताक्षर के जारी अंकपत्र को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. हालांकि कई छात्राओं का यह भी कहना है कि पचास हजार रूपये के लिए भरे जा रहे कन्या उत्थान योजना में केवल अंकपत्र का नम्बर ही लिया जा रहा है. बहरहाल जो भी एक बार पीयू परीक्षा नियंत्रक की गलती फिर से पकड़े जाने पर शिक्षाविदों व पदाधिकारियों में चर्चा जोरशोर से की जा रही है. उनलोगाें की माने तो बिना टेबुलेटर के हस्ताक्षर का प्रमाणपत्रों का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा. परीक्षा नियंत्रक की मनमानी से छात्र परेशान —————————————————- पूर्णिया विवि के परीक्षा विभाग की मनमानी से यूजी, पीजी तक छात्र परेशान हैं. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, सत्यम कुमार समेत कई छात्र- छात्राओं का कहना है कि पीयू परीक्षा विभाग के मनमुताबिक कार्य करने से छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए कि पीजी प्रथम सेमेस्टर 2024 सत्र 2024-26 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि 16 तक निर्धारित की गयी थी. इसके बाद इसी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए समय दिया गया है. ऐसे में छात्र परेशान हैं. छात्राें का कहना है कि 16 जनवरी को ही पत्र भेजकर पीजी 2024-26 में ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने की तिथि 17 जनवरी तक विस्तार की गयी थी. इसको लेकर अभाविप के सदस्यों ने सवाल खड़ा किया है. बिना टेबुलटर जारी अंक पत्र होगा वापस ———————————————- बिना टेबुलटर के पार्ट थर्ड के भूगाेल व मनोविज्ञान विषय का अंक पत्र केबी झा कॉलेज में भेजे जाने की सूचना मिली है. कॉलेज प्रशासन से इसे वापस मांगा गया है. सुधार कर पुन: कॉलेज प्रशासन काे सुपूर्द कर दिया जायेगा. टेबुलटर के हस्ताक्षर के अंकपत्र रखा गया होगा कर्मचारियों द्वारा जल्दबाजी में इसे दे दिया होगा. डॉ एके पांडेय, परीक्षा नियंत्रक पीयू, इसके पूर्व भी कई बार विवि स्तर से हो चुकी है भूल ——————————————————— यह पहला मामला नहीं है. विवि स्तर से इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. कभी छात्र के जगह छात्रा का नाम, कभी माता पिता के नाम में गलती इस बार बिना टेबुलेटर के हस्ताक्षर के ही अंकपत्र भेज दिया गया. जानकारी मिलने पर वितरण कार्य रोक कर परीक्षा विभाग को सूचना दी गयी थी. जहां सभी अंक पत्रों को विवि जमा करने का निर्देश दिया गया है. डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य, केबी झा कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version