पशु पालको के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें, पूर्व डिप्टी सीएम
पशु पालको के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें, पूर्व डिप्टी सीएम
कटिहार जिला पशुपालन विभाग की ओर से शहर के गौशाला परिसर में गुरुवार को पशुपालन एवं पशु कल्याण माह के अंतर्गत समेकित बकरी व भेड़ विकास योजना तथा समेकित मुर्गी विकास योजना का कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में पशुपालन विभाग की ओर से सरकार द्वारा चलायी जा रही पशु पालकों की योजना के बारे में पशुपालकों को विस्तृत जानकारी दी गयी. पशुपालकों को बताया गया कि आखिर आप गाय, भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी का पालन कैसे करें, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच सकें. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कई योजना चला रही है. पशुपालन में सब्सिडी के तहत पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे गांव के क्षेत्र पशुपालन में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. अभी भी हमारे ग्रामीण क्षेत्र का आय का स्रोत पशुपालन पर ही निर्भर करता है. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार मेहता ने सरकार की चलाई जारी योजना के बारे में पशुपालकों को कई जानकारियां दी. विभागीय अधिकारी पशुपालन प्रथाओं व पशु कल्याण को बढावा देने के लिए विधिवत जानकारी देते हुए इसके अलावे उन्नत नस्ल, उत्पादकता वाले पशुओं को पारितोषिक, आधुनिक पशुपालन, पशु पोषण, पशु स्वास्थ्य, जिनोटिक बिमारियों, पशु क्रूरता, संतुलित पशु आहार सहित अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ पवन कुमार के अलावा के जिले के कई पशु चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है