ओवरलोड नाव परिचालन नहीं हो रखें ख्याल : डीएम
डीएम व एसपी ने गंगा घाट का किया निरीक्षण
मनिहारी. डीएम मनीष कुमार मीना और एसपी जितेंद्र कुमार बुधवार को मनिहारी गंगा घाट पहुंचे. गंगा घाट पर डीएम व एसपी ने नाव परिचालन नियामानुसार करने का सख्त निर्देश दिया. नाव में यात्री लाइफ जैकेट पहनकर यात्रा करे. नाव में जानेवाले यात्रियों की नाम रजिस्टर में अंकित करे. नाव में क्षमता से अधिक यात्री न चढे. सुरक्षा मानक का ख्याल रखे. नियम का पालन नहीं होने पर कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. सावन मास में श्रद्धालु भी कम पानी में स्नान करे. नाव परिचालन में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने को कहा गया है. मौके पर एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अशोक कुमार, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, थानाध्यक्ष पंकज आनंद आदि मौजूद थे.
डीएम व एसपी ने गंगा घाट पर श्रावणी मेला को लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम व एसपी ने मनिहारी गंगा घाट पर श्रावणी गंगा स्नान मेला पर एसडीएम व एसडीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. गंगा घाट पर बैरिकेडिंग कराने को कहा गया. श्रद्धालु से कम पानी में स्नान करने की अपील की जायेगी. गंगा घाट समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया.बाढ़ नियंत्रण कार्यालय में अधिकारी के साथ विधायक ने की बैठक
बलिया बेलौन. महानंदा में विगत एक सप्ताह से बाढ़ आने से कदवा प्रखंड का 12 पंचायत पूरी तरह बाढ़ ग्रस्त हैं. प्रखंड के सभी पंचायत आंशिक प्रभावित है. विधायक द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. लोगों को बाढ़ से बचाने व सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय सालमारी में कार्यपालक अभियंता, विभागीय एसडीओ व कनीय अभियंता से मिल कर बात की. उन्होंने कहा की बाढ़ के समय केवल खानापूर्ति करने से काम नहीं चलेगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के स्थल में काम दिखना चाहिए. लोगों को सुविधा पहुंचाना विभाग का दायित्व है. विधायक ने कहा की इस मामले को लेकर व क्षेत्र में बिजली की समस्या को ले कर जिला पदाधिकारी के साथ आज ही बैठक करेंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनसार काजमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है