10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गुणवत्ता का रखें ख्याल

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यक्ष्मा व गुणवत्ता यकीन ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

कटिहार. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के यक्ष्मा व गुणवत्ता यकीन राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी के मिश्रा जिले के विभिन्न अस्पतालों के निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा पहुंचे. वहां ओपीडी में उपलब्ध मरीजों से अस्पताल में मिल रहे सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अस्पताल कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किये. इसके साथ साथ अस्पताल में प्रतिदिन जांच हो रहे मरीजों की संख्या की जानकारी लेते हुए अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली. इसके साथ अस्पताल में मरीजों को होने वाले विभिन्न जांच सुविधा का भी निरीक्षण करते हुए मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्था का मूल्यांकन किया. इस दौरान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने अस्पताल में एक मरीज की तरह आभा आईडी बनाकर अस्पताल में अपनी जांच कराते हुए चिकित्सक से चिकित्सकीय सहायता लिया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी और कोढ़ा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, दिघरी का भी निरीक्षण किये. अस्पताल निरीक्षण में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यक्ष्मा एवं गुणवत्ता यकीन डॉ बी के मिश्रा के साथ यूएनएफपीए के राज्य कार्यक्रम अधिकारी तुषारकांत उपाध्याय, डब्लूएचओ के राज्य सलाहकार डॉ उमर शामिल रहे. इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशरफ रिजवी, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक केशर इकबाल, डिसिक्यूए डॉ किशलय कुमार, डीपीसी, कोढ़ा और बरारी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों संग की बैठक, दिये कई निर्देश

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने सदर अस्पताल के सभागार में जिला स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह के साथ डीपीएम भगवान प्रसाद वर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक के साथ साथ सभी प्रखंड के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे. बैठक में सभी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मिश्रा ने सामुदायिक स्तर पर लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दिए जा रहे सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी प्रखंड अधिकारियों को आगामी तीन महीने में सभी प्रखंड के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्यूएएस प्रमाणिकरण के लिए तैयार करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें