Loading election data...

स्टॉप डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम की तैयारी पर ली क्लास, स्वास्थ्य कर्मी में मचा रहा हड़कंप

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की एडिशनल डायरेक्टर ने सीएचसी का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:41 PM

बरारी. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी का निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की एडिशनल डायरेक्टर इंदु एस ने सोमवार को पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य व्यवस्था देखा. उन्होंने क्षेत्र में चल रहे स्टॉप डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित कार्यों का आंगनबाड़ी वाइस निरीक्षण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विंदुवार जानकारी ली. घर-घर जाकर शून्य से 5 वर्ष के बच्चे में डायरिया नहीं मिला. जहां भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. वहां पर एक भी बच्चा इस तरह का नहीं मिला. आशा के द्वारा घर-घर जाकर वायरस का वितरण शून्य से 5 वर्ष के 64871 बच्चे को दिया जा रहा हैं. अगर जिन बच्चों को डायरिया होता है तो उन्हें दो पैकेट वायरस के साथ 14 दिन का जिंक का टेबलेट या सिरप दिया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की एडिशनल डायरेक्टर ने बताया कि स्टॉप डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम अभियान 22 जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा. इसको लेकर सख्त दिशा निर्देश भी दिए गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का डायरिया से बचाव के लिए सरकार के द्वारा चलाए गये एक सही कदम है. इस सभी को लाभ उठाना चाहिए. मौके पर डीपीएम डॉ किशलय, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, यूनिसेफ के चन्द्र विभा कुमारी, निलेन मिश्रा, बीएच एम इकलाख आलम, डॉ एसके सिन्हा, पीएनजी विनय मिश्रा, मरगूब आलम, निरंजन कुमार, बामिनी, विनोद राम, संतोष जायसवाल व एएनएम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version