6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम के सभी छह इंडिकेटर में सुधार के लिए पहल करें : डीएम

समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य व पोषण को लेकर दिये गये निर्देश

कटिहार. स्थानीय विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिंक्षा व सामाजिक विकास अन्तर्गत चिन्हित छह सूचकांक की तीन माह में लक्षित संतृप्ति के लिए संपूर्णता अभियान का प्रगति प्रतिवेदन के अवलोकन करते हुए विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया. इसी क्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित संकेतकों में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे अभियान से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने कार्यों की प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया. समीक्षा के दौरान आइसीडीएस द्वारा पौष्टिक आहार, मिलेट रेसिपी, पोषण वाटिका तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनसी चेक-अप, परिवार नियोजन, टीकाकरण, रक्क्तचाप जांच, मधुमेह जांच, यक्ष्मा जांच एवं ओपीडी मेडिसिन वितरण एवं अन्य संबंधित मामलों का क्रमवार तरीके से विस्तृत जानकारी प्रदान किया. बैठक में डीएम संबंधित पदाधिकारी को जिले में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने एवं अगले महीने में होने वाली डिलीवरी से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर जांच अभियान चलाते हुए कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर शुरुआत में चिकित्सकीय सहायता एवं स्वास्थ्य उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने का निर्देश आईसीडीएस को दिया. इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कटिहार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, अपर उपाधीक्षक सह सहायक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग यक्ष्मा, जिला कीट जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गैर संचारी रोग, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी व बारसोई, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अतिरिक्त अन्य संबंधित पदाधिकारियों तथा कर्मियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें