सीमावर्ती क्षेत्रों में बरतें विशेष चौकसी

कोढ़ा पुलिस अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय ने क्षेत्राधिन सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक स्थिरता की दौड़ को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र सहित ठिकानों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 10:50 PM

कोढ़ा. कोढ़ा पुलिस अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी द्वितीय ने क्षेत्राधिन सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक स्थिरता की दौड़ को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र सहित ठिकानों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. साथ ही सोशल मीडिया और अफवाह फ़ैलाने वाले पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, सेमापुर ओपी प्रभारी हरिप्रसाद, फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल, बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में लंबित कांडों की भी एसडीपीओ धर्मेन्द्र कुमार ने समीक्षा करते हुए ससमय कांड का निष्पादन करने का निर्देश दिया. आयोजित इस बैठक में हत्या, लूट जैसे संगीन अपराध पर आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने श्रावणी मेला को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ग्रामीण सड़कों पर विशेष चौकसी बरतने तथा पुलिस गस्ती तेज कर देने का निर्देश दिया है. पुलिस अनुमंडल द्वितीय कोढ़ा क्षेत्र के कटिहार- पूर्णिया की सीमा चेथरियापीर से लेकर कुरसेला की सीमा तक अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा को लेकर हाईवे पेट्रोलिंग 24 घंटा करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version