खो -खो टूर्नामेंट में तक्षशिला हाउस बने विजेता

शहर के बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय इंटर हाउस बालक व बालिका वर्ग के बीच खो- खो टूर्नामेंट हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 12:01 AM

कटिहार. शहर के बरमसिया स्थित स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय इंटर हाउस बालक व बालिका वर्ग के बीच खो- खो टूर्नामेंट हुआ. सोमवार को नॉकआउट टूर्नामेंट का फाइनल ग्रुप ए मैच कक्षा सात, नौ ओर दस बालिका वर्ग में साकेत बनाम तक्षशीला हाउस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर के उपरांत टॉस के माध्यम से तक्षशीला ने नालंदा को हराया. तक्षशिला के आफरीन अमन क्लास नवम ने अपनी बेहतरीन खेल की प्रदर्शन से उत्कृष्ट खिलाड़ी का खिताब हासिल किया. विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह कला शिक्षक कौशिक कर ने बताया कि बालिका वर्ग ग्रुप बी के नॉक आउट टूर्नामेंट कक्षा पांच, छह तथा आठ के बीच फाइनल मैच में तक्षशीला हाउस ने साकेत को एक पॉइंट से हराकर जीत हासिल की. जिसमें विजेता टीम से कक्षा आठ के प्रेरणा को बेस्ट खिलाड़ी के रूप में नवाजा गया. नॉकआउट खो -खो टूर्नामेंट बालक वर्ग का ग्रुप ए कक्षा सात, नाईन ओर दस के बीच फाइनल मैच नालंदा हाउस बनाम तक्षशिला के बीच खेला गया. दोनो टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला में तक्षशीला हाउस ने सिर्फ एक पॉइंट से अपनी जीत हासिल कर विजेता ट्रॉफ़ी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम से विवेक सहनी ने उम्दा खेल कर सर्वोच्च खिलाड़ी का खिताब हासिल किया,.ग्रुप बी का मैच कक्षा पांच, छह तथा आठ के बालक वर्ग में नालंदा हाउस के खिलाडियों ने अपनी बेहतरीन खेल से एक पॉइंट से तक्ष्यशिला को परास्त किया. जिसमें विजेता टीम से अंकित कुमार को बेस्ट खिलाड़ी के रूप में चयन किया गया. खो-खो फाइनल मैच का उद्घाटन स्कॉटिश के चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार, निर्देशक गीत अविनाश, प्राचार्य श्रीनिवास, उप प्राचार्य जयदीप चट्टोपाध्याय ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर प्रोत्साहन वर्धन के साथ किया गया. खेल आयोज को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पवन कुमार, सीबीएसई इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार वर्मा, विद्यालय सामन्यक पवन कुमार, अयरा वेलेस्की, मिफ्ता ऊल हक़, चार हाउस इंचार्ज में विक्रमशिला के सौरव दास, साकेत के अजीत दुबे, नालंदा के पायल कांजी लाल, तक्षशीला हाउस के चंद्र मोहन की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version