कदवा तालीमी मरकज के शिक्षक ने कटिहार के एक होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 10 बजे कदवा प्रखंड के क्षेत्र के कुम्हड़ी ग्राम निवासी तालीमी मरकज शिक्षक मतीउर रहमान 38 वर्ष, पिता नुमान अली कटिहर स्थित होटल के कमरा नंबर 102 में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कुम्हड़ी में तालीमी मरकज शिक्षक के रूप में कई वर्षों से पदस्थापित थे. शुक्रवार को तकरीबन 12 बजे विद्यालय से छुट्टी लेकर निकल गये. वह कटिहार के होटल में एक कमरा बुक कर शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 10 बजे गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पूर्व जिला परिषद सदस्य नौशाद आलम ने बताया कि वे अपने पीछे पांच बच्चे जिसमें चार पुत्र, एक पुत्री व अपनी पत्नी रुकसाना खातून को छोड़ कर दुनिया से अलविदा हो गया. घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है कि शिक्षक मतीउर रहमान काफी कर्ज में थे. आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया. घटना को लेकर उनके भाई पूर्व जिला पार्षद नौशाद आलम, हामिद, रज्जाक, सद्दाम हुसैन, अब्बास, शिक्षक दीप नारायण मंडल, कृत्यनानाद सिंह, शिक्षिका रीता कुमार, लवली कुमारी आदि दर्जनों लोगों ने दुख व्यक्त किया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है